Dau Vasudev Chandrakar Kamdhenu University AnjoraOrganised Progarm

कामधेनु विश्वविद्यालय में एक दिवसीय देशभक्ति एवं पुराने गीत प्रतियोगिता का आयोजन

1

शिवगढ़ प्रेस : दुर्ग : अंजोरा :- दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग में कुलपति कर्नल (डॉ.)एन.पी.दक्षिणकर के मार्गदर्शन एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. नीलू गुप्ता के नेतृत्व में दिनांक 10 मई 2023 को 75वीं आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विश्वविद्यालय स्तर पर अंतर महाविद्यालयीन/पॉलिटेक्निक देशभक्ति एवं पुराने (1990 दशक के) गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ.आर.के.सोनवणे द्वारा कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुलसचिव डॉ.आर.के.सोनवणे, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ.नीलू गुप्ता, डॉ.ए.के.त्रिपाठी दुग्ध विज्ञान एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, रायपुर उपस्थित थे तथा अनुभवी निर्णायक श्री संतोष कुमार ढीमर एवं श्रीमती विनीता ढीमर गायिका शामिल हुए। कुलसचिव डॉ.आर.के. सोनवणे ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि संगीत जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखता है । संगीत कला मन के भावों को प्रकट करने का एक माध्यम है, संगीत किसी भी उम्र के व्यक्ति के तनाव को दूर करने का एक प्रभावी तरीका है। इस कला को अपने जीवन में अपनाकर कई प्रकार के मनोविकारों से बचा जा सकता है। प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के विभिन्न संस्था से लगभग 29 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें अधिकारियों की श्रेणी में प्रथम डॉ.शब्बीर कुमार अनंत, द्वितीय डॉ.दीप्ति किरण बरवा एवं तृतीय छविंद्र कुमार पैंकरा तथा छात्र-छात्राओं की श्रेणी में प्रथम वागेस वत्स, द्वितीय तेजस्वी कुमार एवं तृतीय अंजनी मिश्राम एवं श्रेयांश रंगरी रहे। इस कार्यक्रम में डॉ.दुर्गा चौरसिया प्राध्यापक, विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. दिलीप चौधरी, क्रीड़ा अधिकारी ए.बी.एस.दीवान, विश्वविद्यालय के प्राध्यापकगण, अधिकारी, कर्मचारी तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.सोनाली पृष्ठि एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. निषिमा सिंह द्वारा किया गया ।

====≠=====≠=====≠======≠======

Vaibhav Chandrakar

भिलाई : ईडी के ऑफिस और ईडी के पीआरओ में सामंजस्य की कमी : संपत्ति अटैच की झूठी खबर फैलाकर छवि खराब करना उद्देश्य :- विधायक देवेन्द्र यादव

Previous article

6000 मामलों का निराकरण होगा वर्ष 2023 की द्वितीय “नेशनल लोक अदालत , जिला न्यायालय दुर्ग” में

Next article

You may also like

1 Comment

  1. הייתי מאוד מרוצה למצוא אתר זה. רציתי להודות לך עבור אלה זמן בגלל זה פנטסטי לקרוא!! אני בהחלט אהבתי כל קצת זה ואני יש לך ספר מסומן להסתכל חדש מידע על שלך אתר אינטרנט .

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *