शिवगढ़ प्रेस दुर्ग : दुर्ग :- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेडेसरा में विकासखण्ड स्तरीय कला उत्सव का सफल आयोजन किया गया। राष्ट्रीय स्तर तक चलने वाली विभिन्न दस विधाओं जैसे गायन , वादन , नृत्य द्विआयामी , त्रिआयामी , एकल अभिनय जैसे प्रतियोगिता में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक पैंतालीस संकुलों के विद्यार्थियों सम्मलित हुए।
आइए इस वीडियो में देखे कला उत्सव में प्रस्तुत बच्चों की रचनात्मक विधाएं….
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पहुना महेश ग्वलानी , समाजसेवी दुर्ग , अध्यक्षता संतोषी हुलास लोधी विशिष्ट अतिथि , जिला नोडल अधिकारी प्रतिष्ठा शुक्ला एवं जिला समन्वयक सरिता श्रीवास्तव ,संगीता देवांगन. ए बी ई ओ बीआरसीसी महावीर वर्मा , एस एम सी अध्यक्ष मुरली शर्मा, उपसरपंच उषा केसरा थे । संकुल प्राचार्य आर आर बंशियार ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कला उत्सव से अब तक की यात्रा को रेखांकित करते हुए इसे शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण आयाम बताया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कला की महता की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए इसे प्रतियोगिता के रुप में अवसर के लिए शिक्षा विभाग की प्रशंसा की । सीएसी सिद्धार्थ भुवाल ने इस सफल आयोजन का श्रेय सभी संकुल प्रभारियों को दिया । कला उत्सव के विकासखण्ड प्रभारी मंजू सिंह ने बताया कि यह राष्ट्रीय स्तर तक चलने वाली प्रतियोगिता विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।भागीदार शिक्षकों को बधाई दी। सीएसी चितेंद कोठारी ने सफलता का श्रेय संकुल केन्द्र मेडेसरा-पथरिया के शिक्षकों को दिया ।
निर्णायक की भूमिका निभाई
सभी प्रतियोगिता में निर्णायक के रुप में खेलन ठाकुर,नरेश पटेल,जीत हिरवानी, ईश्वरी ठाकुर, मनोज मरकाम ,कैलाश नागवंशी, देवेन्द्र देवांगन, प्रशांत चावरे,नरेश कौशल, सन्तोष बघेल, मनोज सिन्हा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का सफल संचालन रामराजेश साहू, एवं तारा सार्वा ने किया।
आयोजित सभी प्रतियोगिताओं को शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन में सफलता पूर्वक संपन्न कराया गया ।
आयोजन में रहा महत्त्वपूर्ण योगदान
कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में एम के साहू, दुर्गेश नंदिनी साहू , सुनील बंछोर,कमल किशोर ध्रुव, पुष्पलता साटकर,रूकमनी सोनी , प्रतिमा दुबे, वरुणा ताम्रकार , रुबी अधिकारी, प्रीति वर्मा, अर्चना दमाहे,भारती चंद्राकर, सचिन शर्मा , सितेशवर साहू,विद्या वर्मा , हेमलता चेलक, सहित संकुल मेडेसरा एवं पथरिया के समस्त शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विजय निर्मल, केशव निषाद कल्पना ध्रुव टोमेनद्र निषाद उपस्थित थे।
===≠===≠====≠==≠====≠====≠===
Comments