Cultural ActivitiesChhattisgarhChhattisgarhi Folk Culture

छत्तीसगढ़ी लोककला सांस्कृतिक मंच ‘’ लोकरंग अर्जुंदा “ की आगामी प्रस्तुतियां

0
फाइल फोटो - लोकरंग अर्जुन्दा छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय में सांस्कृतिक संध्या के अवसर पर
आइए जानते हैं ” दाऊ दीपक चंद्राकर कृत लोकरंग अर्जुंदा ” की आगामी प्रस्तुतियां कहां कहां होने जा रहा है  :-

फाइल फोटो – उत्कृष्टता अलंकरण समारोह2022 के अवसर पर लोकरंग अर्जुन्दा परिवार

शिवगढ़ प्रेस – दुर्ग ।अर्जुन्दा :-  यदि आप छत्तीसगढ़ी लोक कला सांस्कृतिक मंच के दर्शक हैं और छत्तीसगढ़ की कला – संस्कृति , वेशभूषा , रहन – सहन , गीत- संगीत , पर्व – त्यौहार , नृत्य , बेहतरीन मंच संचालन के साथ हंसी मजाक से पूर्ण प्रेरणात्मक प्रहसनों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का परिवार सहित आनंद उठाना चाहते हैं तो आपको लोक सांस्कृतिक मंच ” दीपक चंद्राकर कृत लोकरंग अर्जुंदा ” का सांस्कृतिक कार्यक्रम देखना चाहिए , जो दशकों से छत्तीसगढ़ के साथ-साथ अन्य प्रदेशों में भी दर्शकों की सबसे पहली पसंद बनी हुई है ।

आइए जानते हैं लोकरंग अर्जुंदा की प्रस्तुतियां कहां कहां होने जा रहा है  :-

  1. दुर्ग के खम्हरिया ( जुनवानी ) में 24 जनवरी को ,
  2. लखनपुरी चारामा के पास तारस गांव में 26 जनवरी को ,
  3. नागपुर (डिप्टी सिग्नल) में 27 जनवरी को ,
  4. तिल्दा नेवरा के पास खुडमुडी गांव 29 फरवरी को ,
  5. डोगरगढ़ के पास मोहनपुर गांव में 30 जनवरी को ,
  6. बेरला के पास नेवनारा गांव में 5 फरवरी को ,
  7. माताजी (आश्रम ) निकुम में 16 फरवरी को ,
  8. तिल्दा नेवरा के पास छतौद गांव में 18 फरवरी को होने जा रहा है।

Vaibhav Chandrakar

देवांगन समाज का हाथ कांग्रेस के साथ….ग्राम मंचादुर के 50 से ज्यादा महिला पुरुष ने मंत्री ताम्रध्वज साहू के समक्ष किया कांग्रेस प्रवेश

Previous article

बेटी ने किया छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित … नम्रता वर्मा की देश भर की मिडिया में हो रही चर्चा ….अपनी ओजस्वी भाषण से कर दिया मंत्रमुग्ध

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *