आइए जानते हैं ” दाऊ दीपक चंद्राकर कृत लोकरंग अर्जुंदा ” की आगामी प्रस्तुतियां कहां कहां होने जा रहा है :-
शिवगढ़ प्रेस – दुर्ग ।अर्जुन्दा :- यदि आप छत्तीसगढ़ी लोक कला सांस्कृतिक मंच के दर्शक हैं और छत्तीसगढ़ की कला – संस्कृति , वेशभूषा , रहन – सहन , गीत- संगीत , पर्व – त्यौहार , नृत्य , बेहतरीन मंच संचालन के साथ हंसी मजाक से पूर्ण प्रेरणात्मक प्रहसनों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का परिवार सहित आनंद उठाना चाहते हैं तो आपको लोक सांस्कृतिक मंच ” दीपक चंद्राकर कृत लोकरंग अर्जुंदा ” का सांस्कृतिक कार्यक्रम देखना चाहिए , जो दशकों से छत्तीसगढ़ के साथ-साथ अन्य प्रदेशों में भी दर्शकों की सबसे पहली पसंद बनी हुई है ।
आइए जानते हैं लोकरंग अर्जुंदा की प्रस्तुतियां कहां कहां होने जा रहा है :-
- दुर्ग के खम्हरिया ( जुनवानी ) में 24 जनवरी को ,
- लखनपुरी चारामा के पास तारस गांव में 26 जनवरी को ,
- नागपुर (डिप्टी सिग्नल) में 27 जनवरी को ,
- तिल्दा नेवरा के पास खुडमुडी गांव 29 फरवरी को ,
- डोगरगढ़ के पास मोहनपुर गांव में 30 जनवरी को ,
- बेरला के पास नेवनारा गांव में 5 फरवरी को ,
- माताजी (आश्रम ) निकुम में 16 फरवरी को ,
- तिल्दा नेवरा के पास छतौद गांव में 18 फरवरी को होने जा रहा है।
Comments