Cultural ActivitiesChhattisgarhUncategorized

दाऊ राम चंद के स्मृति में आयोजित तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय नाचा महोत्सव का भव्य शुभारंभ

0

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के यशस्वी नेतृत्व और प्रयासों से छत्तीसगढ़ की लोक कला और संस्कृति समृद्ध हो रही है ‌‌_ मंत्री ताम्रध्वज साहू

शिवगढ़ प्रेस : दुर्ग : अण्डा :- छ.ग. में लोककला के संरक्षण,संवर्धन एवं प्रदर्शन के उद्देश्य से दुर्ग ग्रामीण के अण्डा क्षेत्र के निकुम गांव में तीन दिवसीय 31 मार्च और 1 अप्रैल एवं 2 अप्रैल को स्वः रामचंद देशमुख प्रदेश स्तरीय नाचा गम्मत महोत्सव की शुरुआत हो गई है ।  जिसका उद्घाटन स्थानीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू  के मुख्य अतिथ्य में सम्पन्न हुआ।अध्यक्षता अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग शालिनी रिवेन्द्र यादव,अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग देवेन्द्र देशमुख, नन्द कुमार सेन, अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति निकुम धरमदास साहू,सरपँच मुक्ति सुधाकर, सलाहकार समाज सेवी हर्ष साहू,उपसरपंच मनीष बेलचंदन, मुरली देशमुख,जनपद सदस्य रूपेश देशमुख, टिकेश्वरीलाल देशमुख, नोहर साहू,सरपँच हुल्ली बाई साहू , पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत आलबरस रोशन लाल देशमुख, रिवेंद्र यादव सहित ग्रामीण जन उपस्थिति में किया गया।  कार्यक्रम की शुरुआत नाचा गम्मत के शीर्ष कलाकार स्व. दाऊ रामचंद्र देशमुख,स्व.खुमान लाल साव, स्व. मदन मंदराजी ,स्व.श्री बाबु दास बोडेला ,स्व.झुमुकदास बघेल, स्व.नियईक दास मानिकपुरी, के  तैलचित्रो पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि

छत्तीसगढ़ी भाषा में अपनी बहुमूल्य संस्कृति को समेटे हुए हमारी धरोहर है नाचा गम्मत, जिसमें हमारे क्षेत्र के प्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा अपनी हास्य अदाकारी, उनके भावपक्ष, नाचा पार्टी का उद्देश्य हमारे मानव समाज में निहित विभिन्न बुराइयों के प्रति लडऩे के लिए, आगे आने के लिए प्रोत्साहित करती है। यह सिर्फ मनोरंजन का साधन ना होकर हमारी संस्कृति के साथ साथ समाज में विभिन्न बुराइयों के ऊपर कटाक्ष करने का माध्यम है। आगे कहा कि  नाचा गम्मत धरोहर को सहेजने के लिए, हमारी आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए हमारे युवा वर्ग आज परस्पर सामने आकर ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करा रहे हैं, जो निश्चित ही हमारे आने वाले भविष्य के लिए बहुत अच्छा साबित होगा। उन्होंने आगे कहा कि जब से प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  के नेतृत्व विलुप्त लोककला संस्कृति को फिर से सहजने का काम कर रही है। उन्होंने इस आयोजन के लिये आयोजन समिति को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित दी ।

मौके पर उपस्थित अतिथिगण जनपद सदस्य रूपेश देशमुख, जनपद सदस्य टिकेश्वरी लाल देशमुख,विधायक प्रतिनिधि डा. पिलेश्वर साहू, दुर्ग ग्रामीण जिला सचिव जामवंत गजपाल,जिला कांग्रेस के सचिव  बलराम देशलहरे,ब्लाक अध्यक्ष नन्दकुमार सेन,उपाध्यक्ष जिला काग्रेस दुर्ग ग्रामीण नन्दकुमार साहू,जनपद सदस्य सभापति हरेन्द्र देव धृतलहरे,सरपंच तिरगा घसिया राम देशमुख,जनपद सदस्य मनीष चन्द्राकर ,सरपंच मुक्ती सुधाकर,तारा शर्मा,सरपंच आशा देशमुख,मुरली देशमुख,बाबु लाल देशमुख,घनश्याम साहू,हुल्ली बाई साहू,सुरेश साहू सरपंच भोथली,दीपिका चन्द्राकर,प्रीति वैष्णव,नाचा गम्मत महोत्सव प्रदेश पदाअधिकारी प्रदेश अध्यक्ष रजित चक्रधारी,उपाध्यक्ष हरबचन श्रीवास,सचिव धुव कुमार साहू,कोषाध्यक्ष माजन साहू,सह सचिव राजकुमार साहू,सलाकार डोमार कुवंर,संरक्षक कमलनारायण देशमुख,पंचराम ठाकुर,कुवंर मानिकपुरी,मिडिया प्रभारी भूपेश रजक, जिला अध्यक्ष भूपेन दास साहू,बावनवीर यदु,उत्तम धुव,प्रकाश पटेल,उत्तर साहू,हेम सिंग नाग,गोपाल यादव,ऋषि किरण,फेरू राम सेन,दिलेश्वर साहू,घनश्याम पटेल,तोमन कोमले सहित आयोजन समिति के सदस्य सहित ग्रामीण जन लगभग  सैकडों  संख्या लोग मौजूद थे। मंच संचालन खिलेंद्र कुमार यादव ने किया।

कार्यक्रम के प्रथम दिन इन नाचा पार्टी की रही प्रस्तुति अमोल प्रभु नाचा गम्मत रनचिरई जिला बालोद,छ.ग. महतारी नाचा गम्मत कुम्हारी रायपुर, माटी के सिंदूर नाचा गम्मत बूटाकसा मानपुर मोहला,चंदा के मया नाचा गम्मत छिपली धमतरी,जय सूर्या नाचा गम्मत रानीदाहरा कवर्धा,जय चंडी मां नाचा गम्मत बिरकोनी महासमुंद की प्रस्तुती दी गई।

Vaibhav Chandrakar

कामधेनु विश्वविद्यालय में दस दिवसीय आवासीय डेयरी फार्मिंग एवं वर्मी कंपोस्ट निर्माण का प्रशिक्षण संपन्न

Previous article

सीएम भूपेश बघेल के भेंट मुलाकात में सवाल जवाब पूछने जा रहें भाजपाइयों को पुलिस ने घर से किया गिरफ्तार

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *