शिवगढ़ प्रेस – दुर्ग lबालोद l
आर्ट ऑफ लिविंग के वेद विज्ञान महाविद्यापीठ ट्रस्ट बेंगलुरु द्वारा संचालित निशुल्क शैक्षणिक विद्यालय श्री श्री ज्ञान मंदिर सांकरा(बालोद) में आयोजित की गई , बच्चों के रंगारंग कार्यक्रमों से सजी – वार्षिक उत्सव2023 का कार्यक्रम ।
श्री श्री ज्ञान मंदिर विद्यालय साकरा ज. ( बालोद ) के विद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम शाला समिति के सदस्य गण रामचरण साहू , खामिनी साहू , तुलेश्वर यादव व श्री श्री ज्ञान मंदिर विद्यालय की प्रधान पाठिका रंजना देशमुख व वरिष्ठ शिक्षिका ललिता देशमुख द्वारा दीप प्रवज्जलन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।इसके पश्चात् कार्यक्रम में उपस्थित समिति के सदस्यों द्वारा सरपंच वारिणी देशमुख का स्वागत चंदन व पुष्पमाला से किया गया ।
- कक्षा छठवीं के बच्चों द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत नित्य प्रार्थना सभा में उच्चारित मंत्रों के समूह से करते हुए वातावरण को उर्जामय कर दिया ।
- इसके पश्चात कक्षा सातवीं और आठवीं के बच्चों द्वारा लयबद्ध हनुमान चालीसा का पाठ कर उपस्थित जनसमूह को भक्तिमय कर दिया ।
- छठवीं कक्षा की तेजस्विनी देशमुख ने एकल नृत्य गणेश वंदना का बहुत ही सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया।
- पहली कक्षा के बच्चे बाल कृष्ण की वेशभूषा में मंच पर आए और सबको मोहित कर दिया ।
- भगवान कृष्ण और सुदामा के बाल काल की मित्रता का वर्णन कक्षा छठवीं के बच्चे ने झांकी के माध्यम से प्रस्तुत किया ।
- दुर्गा स्तोत्र के मंत्र को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुति देते हुए कक्षा सातवीं व आठवीं के बच्चे नवदुर्गा के रूप में मंच पर उतरी ।
- कक्षा सातवीं और आठवीं के बच्चों द्वारा प्रस्तुत शिव तांडव के अदम्य प्रदर्शन ने उपस्थित जनसमूह व अभिभावकों को आनंद और उमंग से भाव विभोर कर दिया।
- नर्सरी के छोटे- छोटे बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य की प्रस्तुतिकरण को देखकर उपस्थित जनसमूह ने तालियों से उनका उत्साहवर्धन किया ।
- आदिवासी पारंपरिक वेशभूषा में कक्षा आठवीं के बच्चों द्वारा दी गई नृत्य की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया ।
- वार्षिक उत्सव समारोह के अवसर पर कक्षा सजावट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें कक्षा पांचवी से आठवीं के बच्चे हिस्सा लिया।
- बच्चों द्वारा स्वयं वेस्ट से बेस्ट मटेरियल द्वारा निर्मित वस्तुओं से अपने कक्षाओं की सुन्दर सजावट की गई थी , जिसका निर्णय सर्वसम्मति से समिति के सदस्यों द्वारा किया गया जिसमें प्रथम स्थान कक्षा आठवी से, द्वितीय स्थान सातवीं से व तीसरा स्थान कक्षा छठवीं के बच्चों का रहा ।
- कक्षा सजावट व 22 दिसंबर को शाला में आयोजित गणित मेले में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किए सभी बच्चों को समिति के सदस्य एवम ग्राम सरपंच द्वारा पुरस्कृत किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक पंकज शर्मा ने किया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर सरपंच वारिणी देशमुख , गंगेश्वरी देशमुख , गीतेश्वरी मिथिलेश , जानकी देशमुख , निशा निखत बी, दुर्गेश्वरी चंद्राकर , मनोज कुमार , यामिनी साहू , मधु साहू , विद्यालय स्टाफ मंजूलता देशमुख , सोहद्रा बाई, चिंतेश्वरी ठाकुर , कुंवर बाई यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन अभिभावक गण उपस्थित रहे ।
Comments