Cultural ActivitiesAnnual FunctionChhattisgarh

आर्ट ऑफ लिविंग के निशुल्क शैक्षणिक विद्यालय श्री श्री ज्ञान मंदिर विद्यालय साकरा ज. में हुआ आयोजन….बच्चों का रंगारंग वार्षिक उत्सव कार्यक्रम ….अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों से जीता जीता सबका मन….

0
वार्षिक उत्सव के अवसर पर पारम्परिक वेशभूषा में श्री श्री ज्ञान मंदिर विद्यालय के बच्चे

शिवगढ़ प्रेस – दुर्ग  lबालोद l

आर्ट ऑफ लिविंग के वेद विज्ञान महाविद्यापीठ ट्रस्ट बेंगलुरु द्वारा संचालित निशुल्क शैक्षणिक विद्यालय श्री श्री ज्ञान मंदिर सांकरा(बालोद) में आयोजित की गई , बच्चों के रंगारंग कार्यक्रमों से सजी – वार्षिक उत्सव2023 का कार्यक्रम ।

बच्चों द्वारा प्रस्तुत शिव तांडव का अदम्य प्रदर्शन

श्री श्री ज्ञान मंदिर विद्यालय साकरा ज. ( बालोद ) के विद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम शाला समिति के सदस्य गण रामचरण साहू , खामिनी साहू  , तुलेश्वर यादव व श्री श्री ज्ञान मंदिर विद्यालय की प्रधान पाठिका रंजना देशमुख व वरिष्ठ शिक्षिका ललिता देशमुख द्वारा दीप प्रवज्जलन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।इसके पश्चात् कार्यक्रम में उपस्थित समिति के सदस्यों द्वारा सरपंच वारिणी देशमुख का स्वागत चंदन व पुष्पमाला से किया गया ।

शाला समिति के सदस्य व विद्यालय शिक्षकों द्वारा दीप प्रवज्जलन

  • कक्षा छठवीं के बच्चों द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत नित्य प्रार्थना सभा में उच्चारित मंत्रों के समूह से करते हुए वातावरण को उर्जामय कर दिया ‌।
  • इसके पश्चात कक्षा सातवीं और आठवीं के बच्चों द्वारा लयबद्ध हनुमान चालीसा का पाठ कर उपस्थित जनसमूह को भक्तिमय कर दिया ।
  • छठवीं कक्षा की तेजस्विनी देशमुख ने एकल नृत्य गणेश वंदना का बहुत ही सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया।

एकल नृत्य गणेश वंदना

  • पहली कक्षा के बच्चे बाल कृष्ण की वेशभूषा में मंच पर आए और सबको मोहित कर दिया ।
  • भगवान कृष्ण और सुदामा के बाल काल की मित्रता का वर्णन कक्षा छठवीं के बच्चे ने झांकी के माध्यम से प्रस्तुत किया ।

बाल कृष्ण की वेशभूषा में

  • दुर्गा स्तोत्र के मंत्र को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुति देते हुए कक्षा सातवीं व आठवीं के बच्चे नवदुर्गा के रूप में मंच पर उतरी ।
  • कक्षा सातवीं और आठवीं के बच्चों द्वारा प्रस्तुत शिव तांडव के अदम्य प्रदर्शन ने उपस्थित जनसमूह व अभिभावकों को आनंद और उमंग से भाव विभोर कर दिया।
  • नर्सरी के छोटे- छोटे बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य की प्रस्तुतिकरण को देखकर उपस्थित जनसमूह ने तालियों से उनका उत्साहवर्धन किया ।
  • आदिवासी पारंपरिक वेशभूषा में कक्षा आठवीं के बच्चों द्वारा दी गई नृत्य की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया ।
  • वार्षिक उत्सव समारोह के अवसर पर कक्षा सजावट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें कक्षा पांचवी से आठवीं के बच्चे हिस्सा लिया।

बच्चों द्वारा स्वयं वेस्ट से बेस्ट मटेरियल द्वारा निर्मित वस्तुओं से अपने कक्षाओं की सुन्दर सजावट

  • बच्चों द्वारा स्वयं वेस्ट से बेस्ट मटेरियल द्वारा निर्मित वस्तुओं से अपने कक्षाओं की सुन्दर सजावट की गई थी , जिसका निर्णय सर्वसम्मति से समिति के सदस्यों द्वारा किया गया जिसमें प्रथम स्थान कक्षा आठवी से, द्वितीय स्थान सातवीं से व तीसरा स्थान कक्षा छठवीं के बच्चों का रहा ।
  • कक्षा सजावट व 22 दिसंबर को शाला में आयोजित गणित मेले में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किए सभी बच्चों को समिति के सदस्य एवम ग्राम सरपंच द्वारा पुरस्कृत किया गया ।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर सरपंच वारिणी देशमुख , शिक्षक गण व शाला समिति के सदस्य

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक पंकज शर्मा ने किया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर सरपंच वारिणी देशमुख , गंगेश्वरी देशमुख , गीतेश्वरी मिथिलेश , जानकी देशमुख , निशा निखत बी, दुर्गेश्वरी चंद्राकर , मनोज कुमार , यामिनी साहू , मधु साहू , विद्यालय स्टाफ मंजूलता देशमुख , सोहद्रा बाई, चिंतेश्वरी ठाकुर ,  कुंवर बाई यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन अभिभावक गण उपस्थित रहे ।

Vaibhav Chandrakar

गुरुदेव श्री श्री रविशंकर ने दावोस ( स्विट्ज़रलैंड ) में ‘विश्व आर्थिक मंच ‘ को संबोधित किया: बेहतर मानसिक स्वास्थ्य की दिशा में प्रेरक कदम उठाने का मार्ग किया प्रशस्त

Previous article

छत्तीसगढ़ में भगवान राम और रामायण के प्रति श्रद्धा अगाध है – गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू …..रामायण की हर एक चौपाई आपको किसी न किसी प्रकार से लाभ पहुंचाती है। ….रामायण मंडली प्रोत्साहन योजना: ग्राम पंचायत स्तर से राज्य स्तर तक किया जा रहा है आयोजन

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *