शिवगढ़ प्रेस – दुर्ग l दुर्ग ग्रामीण l ग्राम हनोदा में चल रहे जनपद स्तरीय मानसगान प्रतियोगिता के दूसरे दिन 24 प्रतिभागी मंडली ने प्रस्तुति दी। आयोजन के दूसरे दिन प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू शामिल हुये । इस अवसर पर श्री साहू ने कहा कि
छत्तीसगढ़ में भगवान राम और रामायण के प्रति श्रद्धा अगाध है। उसी प्रकार मानस गायन की भी पुरातन और विशिष्ट परंपरा है। हमारे यहां जैसी रामायण गायन का आयोजन पूरे देश में कहीं नहीं होता है। राज्य सरकार द्वारा इसकी प्रतियोगिता कराने एवं नकद पुरस्कार देने की व्यवस्था की गई है जिससे इस परंपरा को प्रोत्साहन मिल रहा है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की गौरवशाली संस्कृति के संरक्षण, संवर्धन और छत्तीसगढ़िया संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए गंभीर प्रयास प्रारंभ किए गए हैं। हमारी संस्कृति के हरेली, तीजा, पोरा त्यौहारों के शासकीय स्तर पर आयोजन की शुरूआत, रामवन गमन पर्यटन परिपथ के विकास की परियोजना,माता कौशल्या मंदिर सहित छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेलों को बढ़ावा, हरेली, हरितालिका तीज, छेरछेरा पुन्नी-शाकाम्भरी जयंती, कर्मा जयंती, विश्व आदिवासी दिवस और छठपूजा पर सार्वजनिक छुट्टी दी है। रामायण हमें जीवन जीने का सही मार्ग समझाती है।
शालिनी यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा श्री रामचंद्र जी व माता कौशल्या का छत्तीसगढ़ से संबंध व उनके आदर्शों को जनमानस तक पहुंचाकर जागरूकता लाने के उद्देश्य से पूरे प्रदेश में रामायण मंडली प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शलानी रिवेंन्द्र यादव,जनपद पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख, कृषि सभापति योगिता चन्द्राकर, जनपद उपाध्यक्ष झमित गायकवाड़,जनपद सदस्य बुध्वंतिन मधुरकर,जनपद सदस्य अजय वैष्णव,रिवेंद्र यादव,रोहित साहू,दिलीप साहू,गोवर्धन बारले,सरपँच तेजराम चंदेल, उपसरपंच प्रवीण चन्द्राकर,विकास चन्द्राकर, हीरालाल चन्द्राकर, सरस्वती चन्द्राकर,जनपद पंचायत के वरिष्ट लेखा परीक्षण अधिकारी देवी सिंह धुर्वे, विकास विस्तार अधिकारी अशोक साव,सहायक लेखा अधिकारी नागदेवे ,चैनसिंह साहू,विमल डहरिया,तामेश्वर चन्द्राकर, बिरेन्द्र साहू ,संजय मस्की,रुचि वर्मा,रश्मि चोहँ सहित आसपास के सरपंच गण व दर्शक दीर्घा के रूप में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।मंच संचालन खिलेन्द्र कुमार यादव ने किया।
Comments