CSPDCLChhattisgarhDurg-Bhilai

विद्युत उपकेंद्र बोरी में पॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई

0

शिवगढ़ प्रेस : दुर्ग : दुर्ग :- छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड दुर्ग क्षेत्र, उपभोक्ताओं एवं किसानों को गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति प्रदान करने के लिए विभिन्न योजनाओं पर तेजी से कार्य कर रही है। इसी तारतम्य में दुर्ग क्षेत्र के विभागीय संभाग संचारण-संधारण दुर्ग के अंतर्गत 33/11 के.व्ही. विद्युत उपकेंद्र बोरी में पॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमता 3.15 एम.व्ही.ए. से बढ़ाकर 05 एम.व्ही.ए. किया गया है। विद्युत उपकेंद्र में पॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि का कार्य मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत लगभग 53 लाख 60 हजार रुपए की लागत से संपन्न किया गया।

संचारण-संधारण संभाग दुर्ग के कार्यपालन अभियंता ए.के.बिजौरा ने बताया कि उपकेंद्र के पॉवर ट्रांसफार्मर में क्षमता वृद्धि से विद्युत उपकेंद्र बोरी के 15 गांवों के लगभग 3850 किसाानों एवं उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज एवं ओवर लोडिंग की समस्या से राहत मिलेगी एवं सभी घरों और पंपों तक उच्च गुणवत्ता की बिजली पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि विद्युत उपकेंद्र में पॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमतावृद्धि से ग्राम घसरा, तुमाकला, खिलोराकला, खिलोराखुर्द, करेली, गाड़ाडीह, पुरदा(बड़े), नवागांव, टेकापार, तुमाखुर्द, फुंडा, सिलतरा, दनिया, परसदाखुर्द एवं ग्राम बोरी(बुजुर्ग) के उपभोक्ता एवं किसान लाभान्वित होंगे। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता एम.जामुलकर ने अधीक्षण अभियंता सलिल कुमार खरे, कार्यपालन अभियंता पी.के.शर्मा, सहायक अभियंता कु.मनीषा साहू एवं डी.के.साहू तथा कनिष्ठ अभियंता नंद कुमार देशमुख और उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए बताया कि पॉवर कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारी उपभोक्ताओं एवं किसानों तक गुणवत्तापूर्ण बिजली पहुंचाने के लिए समर्पित होकर कार्य कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि पॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि करने से उपभोक्ताओं एवं किसानों को बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी।
====≠====≠==========≠==≠=====

Vaibhav Chandrakar

Durg Breking ; दुर्ग जिले के थाना प्रभारियाें के प्रभार में फेर बदल

Previous article

राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में शरद , अनिल एवं इर्फान की टीम को मिला स्वर्ण पदक

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in CSPDCL