CrimeChhattisgarh

सूरज हत्थेल की मौत के मामले में न्यायिक जांच अधिकारी पहुंचे दर्री थाना, पुलिस स्टॉफ की लापरवाही से हुए नाराज

0

अजय रॉय – कोरबा 

शिवगढ़ प्रेस / कोरबा :– मारपीट हत्या के प्रयास और चोरी सहित दर्जन भर मामले में संलिप्त सूरज हत्थेल की पुलिस अभिरक्षा में हुए मौत के मामले को लेकर न्यायिक जांच युद्ध स्तर पर जारी है।

मंगलवार को न्यायिक जांच अधिकारी राहुल शर्मा ने दर्री थाने का दौरा किया, जहां कुछ पुलिस कर्मियों से पूछताछ के बाद सूरज की गिरफ्तारी से जुड़े आवश्यक दस्तावेज व थाने का सीसीटीवी फुटेज की जानकारी थाना स्टाफ से मांगी लेकिन जांच टीम को संतोषप्रद दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए। जिसके बाद न्यायिक जांच अधिकारी ने जल्द से सभी आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने का आदेश दिया।

वही एकाएक जांच टीम को देखते के बाद पूरे थाना परिसर में सन्नाटा पसरा रहा , दूसरी तरफ दर्री थाने के दौरे से ठीक पहले न्यायिक जांच अधिकारी ने पुलिस लाईन रामपुर का भी निरीक्षण किया, इस दौरान जहां सूरज को दर्री थाने से किस स्थिति में और सिविल लाईन थाने में कहा रखा गया इसकी भी जानकारी ली । इस दौरान पुलिसकर्मियों को शख्त हिदायत देते हुए जांच अधिकारी ने जल्द जल्द सम्बंधित दस्तावेज और वीडियो फुटेज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ।

गौरतलब है कि सूरज हत्थेल जिस पर दर्जनों गंभीर मामले दर्ज थे उसकी पुलिस अभिरक्षा में हुए मौत का मामला काफी गर्माया रहा,नतीजतन परिजनों ने लभभग दो दिन बाद सूरज का अंतिम संस्कार किया।

====≠===≠====≠====≠====≠====≠

Vaibhav Chandrakar

दुर्ग ; छत्तीसगढ़ मुस्लिम समाज की मुस्लिम महासभा में उठी गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग 

Previous article

कामधेनु विश्वविद्यालय में विस्तार शिक्षा परिषद की बैठक संपन्न

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in Crime