अवैध रूप से चोरी के कॉपर तार बेचने के थे फिराक में
शिवगढ़ प्रेस – दुर्ग l दुर्ग ग्रामीण – अंडा :- पुलिस अधीक्षक दुर्ग अभिषेक पल्लव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत कुमार साहू तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन देवांश सिंह राठौर के निर्देशानुसार थाना अंडा प्रभारी अम्बिका प्रसाद ध्रुव, एस आई राघवेंद्र सिंह, सुन्दर लाल नेताम, मार्कण्डेय, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीकांत, आकाश अवस्थी सहित अपने बल के साथ क्षेत्र में अवैध कारोबार करने वालो के ऊपर नजर रखकर उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। जिस तारतम्य में दिनांक 2 फरवरी को प्राप्त मुखबीर सूचना पर हमराह स्टाफ साक्षीगण के घटना स्थल ग्राम जंजगिरी के शमशान घाट के पास दुर्ग में मामले के आरोपीगण द्वारा दिनांक 1 फरवरी के रात्रि करीबन 12:30 बजे जोरातरई गेट के पास बीएसपी प्लांट भिलाई के अंदर रखे कॉपर तार ( तांबा ) को चोरी कर बिक्री करने हेतु ग्राहक के फिराक में बैठे थे , जिन्हें घेराबंदी कर तस्दीक रेड एवं वैधानिक कार्यवाही किया गया । आरोपियों के कब्जे से 02 सफेद प्लास्टिक के बोरी के अंदर कुल वजनी 48 किलोग्राम कॉपर तार तांबा कीमती करीबन 50000 रु.को जब्त एवं गिरफ्तार कर आरोपियों का कृत्य धारा 41 ( 1 + 4 ) जाफौ / 379 भादवि का अपराध घटित करना पाए जाने पर थाना अंडा में अपराध क्रमांक 01 /2023 कायम उक्त धारा में आरोपियों को न्यायालय आदेश ज्युडिशयल रिमांड पर केन्दीय जेल दुर्ग में निरुद्ध किया गया है।इस उल्लेखनीय कार्य में थाना अंडा पुलिस का कार्य सराहनीय रहा। आरोपीगण – गोविंद राउत,पिता संतोष राउत उम्र 25 वर्ष, वेदप्रकाश गायकवाड़ पिता मनोज गायकवाड़ उम्र 19 वर्ष, धनेश्वर जगत पिता मंशाराम जगत उम्र 27 वर्ष सभी साकिनान नेवई बस्ती थाना नेवई जिला दुर्ग ।
Comments