CongressChhattisgarhDurg Gramin

कांग्रेस विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में बूथ लेवल तक मजबूत पकड़ बनाने पर दिया जोर

0

प्रशिक्षण कार्यक्रम में सोशल मीडिया, बूथ मैनेजमेंट, प्रचार प्रसार, चुनावी रणनीति, और विरोधियों को घेरने की सीखी रणनीति

शिवगढ़ प्रेस : दुर्ग : दुर्ग :- शनिवार को ग्राम धनोरा में स्थित सेलिब्रेशन मैरिज पैलेस में कांग्रेस का विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें कांग्रेस के जोन प्रभारी, सेक्टर प्रभारी , जनप्रतिनिधि , संगठन पदाधिकारी व प्रमुख कार्यकर्ता शामिल हुए। शिविर में प्रदेश के गृहमंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक ताम्रध्वज भी शामिल हुए। शिविर में प्रशिक्षकों ने कांग्रेस संगठन द्वारा तैयार की गई रणनीति को साझा किया।
इस शिविर का शीर्षक “ है तैयार हम ” रखा गया है । इस शिविर में आगामी चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को पांच विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सोशल मीडिया, बूथ मैनेजमेंट, प्रचार प्रसार, चुनावी रणनीति, और विरोधियों को घेरने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर ध्यान केंद्रित किया गया है।

इस शिविर के मास्टर ट्रेनर आल इंडिया कांग्रेस प्रमुख राजेश तिवारी,मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा, अध्यक्ष कृषक कल्याण परिषद सुरेन्द्र शर्मा,अंशुल पांडे और सोशल मीडिया प्रभारी अंशुल उपस्थित थे।


प्रशिक्षकों ने बताया कि प्रदेश में दोबारा सरकार बनाने नेताओं और कार्यकर्ताओं को बूथ में पहुंचकर मतदाताओं को छत्तीसगढ़ सरकार की जनहितकारी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करना है। वहीं भूपेश सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देना है। ट्रेनर्स से कांग्रेस पदाधिकारियों को बूथ लेवल में पहुंचकर जनता से सीधा संवाद बनाए रखने की बात कही। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान, प्रशिक्षणार्थियों को पार्टी ने प्रशिक्षित किया है ताकि वे आगामी चुनाव के लिए सशक्त और तैयार हों। ट्रेनिंग में प्रमुख मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया और प्रशिक्षणार्थियों को नवीनतम चुनावी रणनीतियों, दृश्य संचार, सोशल मीडिया प्रबंधन, और विपक्ष के विरोधी तकनीकों पर जागरूक किया गया है।

बूथ अध्यक्ष को जिम्मेदारी हर मतदाता की रखें जानकारी

कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर में बूथ अध्यक्ष व बीएलओ को मतदाता सूची का गहन अध्ययन करने कहा गया। एक-एक मतदाता की पहचान कर उससे संपर्क बनाने की जिम्मेदारी दी गई। वहीं कांग्रेस के ट्रेनर्स ने कहा कि भाजपा जिस तरह का झूठ फैला रही है। उसे बेनकाब करने का काम भी कांग्रेस पदाधिकारियों को करना है। जनता तक पहुंचकर केंद्र व पूर्व के रमन सरकार के नाकामयाबियों को जनता के सामने रखें। इसके अलावा पार्टी की उपलब्धियां बताएं। प्रशिक्षको ने कांग्रेस पार्टी त्याग और बलिदान की पार्टी है। आजादी के आंदोलन से लेकर आज तक सिर्फ कांग्रेस के नेताओं ने बलिदान दिया है। देश में जितनी भी राजनीतिक पार्टियां हैं , किसी के नेताओं ने बलिदान नहीं दिया बल्कि अंग्रेजों की मुखबिरी करने का काम किया था। कांग्रेस ने 70 सालों में जो किया, भाजपा की सरकार उसी को सिर्फ बेचने का काम कर रही है। आज महंगाई चरम पर है, डीजल पेट्रोल, गैस के दाम आसमान छू रहे हैं और प्रधानमंत्री जहाज खरीदने में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बूथ स्तर पर संगठन को विस्तार देने की जरूरत है। इस प्रशिक्षण से सभी पदाधिकारियों को बूथ स्तर पर काम करने में सहायता मिलेगा ।

गृह मंत्री ताम्ध्वज साहू ने कहा कि
“चुनावों में हमें विभिन्न चुनौतियों का सामना करना पड़ता है और हमें प्रशिक्षित और तत्पर रहना चाहिए। हमें नवीनतम तकनीकों का उपयोग करके चुनावी प्रचार प्रसार में मजबूत होना चाहिए ताकि हमारे संदेश जनसमर्थकों तक पहुंचे आगे कहा की यह प्रशिक्षण शिविर हमारे कार्यकर्ताओं को स्थानीय स्तर पर मजबूती प्रदान करेगा और हमें विरोधियों के खिलाफ प्रभावी रणनीतियाँ विकसित करने में मदद करेगा।”

मास्टर ट्रेनर मुख्यमंत्री सलाहकार विनोद वर्मा ने बताया की
इस प्रशिक्षण शिविर के द्वारा कांग्रेस पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को चुनावी युद्ध के लिए तैयार कर रही है। यह पहल कदम है जो पार्टी की चुनावी रणनीति और संगठनात्मक क्षमता को मजबूत करने के लिए उठाया गया है। शिविर के संचालन में पीसीसी द्वारा नियुक्त मास्टर ट्रेनर ने महत्वपूर्ण टॉपिक्स पर ट्रेनिंग दी है। वहां मौजूद कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया है ताकि वे प्रदेश में पार्टी की प्रचार और प्रसार क्षमता को और भी सुदृढ़ कर सकें।

इस अवसर पर प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू,जिला अध्यक्ष निर्मल कोसरे,महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी जितेन्द्र साहू, अध्यक्ष माटी कला बोर्ड बालम चक्रधारी, उपाध्यक्ष श्रम कल्याण मंडल केशव बंटी हरमुख,सदस्य कृषक कल्याण जगदीश दीपक साहू, मंडी बोर्ड सदस्य तारकेश्वर चंद्राकार, सद्स्य रजक कल्याण बोर्ड राजेंद्र रजक,जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख, उपाध्यक्ष झमित गायकवाड, महापौर शशि सिन्हा, अध्यक्ष सहकारिता प्रकोष्ठ , ब्लॉक अध्यक्ष मुकुंद भाऊ,रिवेंद यादव, यादव,सभापति केशव बंछोर,सभापति योगिता चंद्राकार,सहित जनपद सदस्य , ऐल्डर मैन,पार्षद गण,सेक्टर,जोन प्रभारी सहित वरिष्ठ कार्यकर्ता बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

======≠=====≠========≠======≠====≠=

Vaibhav Chandrakar

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के अंर्तगत उतई नगर और खम्हरिया गांव में बूथ चलो अभियान की शुरुआत

Previous article

महा झींगा पालन से समृद्ध होगा छत्तीसगढ़

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in Congress