CongressChhattisgarhDurg Gramin

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के अंर्तगत उतई नगर और खम्हरिया गांव में बूथ चलो अभियान की शुरुआत

0

शिवगढ़ प्रेस दुर्ग : दुर्ग। छत्तीसगढ़ में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से एक्शन मोड पर है। इसी कड़ी में माइक्रो बूथ मैनेजमेंट के तहत दुर्ग संभाग से बूथ चलो अभियान की शुरुआत की गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के अन्तर्गत नगर पंचायत उतई और ग्राम खम्हरिया में आयोजित बुथ चलो अभियान कार्यक्रम में शामिल हुए और कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स दिए और अभियान की महत्ता समझाई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पूरे प्रदेश में बूथ चलो अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है। बूथ कमेटी के पदाधिकारियों से पूरी एकजुटता से कांग्रेस की विचारधारा एवं कांग्रेस सरकार के कामों को जन-जन तक ले जाने एवं आने वाले चुनाव में एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने का संकल्प लिया।

इस दौरान उन्होंने बुथ अध्यक्ष,जोन प्रभारी एवम् सेक्टर प्रभारी से संघठन और सरकार की काम काज को लेकर सावल भी किए जिसे कार्यकर्त्ताओं ने मुख्यमंत्री का सवाल का जवाब भी दिया । उन्होंने आगे कहा कि महिला,युवा संगठन को मजबूत बनाने के लिए विभिन्न सुझाव दिए बुजुर्गो,महिलाओं और युवाओं को अधिक अधिक बुथ में जोड़े साथ ही उन्होंने आगे कहा की राज्य शासन के योजनाओं को जन-जन तक पहुंच तथा केंद्र सरकार के विफलताओं को गिनाना हमारा दायित्व है । हमारी सरकार जन-जन के हितों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया है। ऐसे में हम सब की जिम्मेदारी है कि हमारी सरकार की योजनाओं का हम व्यापक प्रचार प्रसार करें। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा इंटरनेट सोशल मीडिया के माध्यम केंद्र सरकार के विफलता को जन-जन तक पहुंचाने खासकर महंगाई के मुद्दे, पैट्रोल डीजल दाम, भ्रष्टाचार,किसान आंदोलन, नीजि करण तथा उज्ज्वला योजना के विफलता को हम आम जनता तक पहुंचाकर केंद्र सरकार के नाकामियों को गिना सकते हैं।


कार्यक्रम की शुरुवात छत्तीसगढ़ महतारी एवं राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी के तैलचित्र की पूजा अर्चना कर राजकीय गीत से बुथ चलो अभियान की शुरुवात की गई ।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि पूरे प्रदेश में बूथ चलो अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत मुझे दुर्ग ग्रामीण विधानसभा का प्रभारी बनाया गया है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने टीएस सिंहदेव को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर कहा कि टीएस सिंह देव को बधाई उनको शुभकामनाएं उनको उप मुख्यमंत्री बनाया गया है, बाबा हमारे वरिष्ठ साथी है हाईकमान का निर्देश हुआ है, इससे निश्चित रूप से कांग्रेस और सरकार को मजबूती मिलेगी, दूसरी तरफ कल कांग्रेस के केंद्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़के की अध्यक्षता में बैठक हुई है, जिसमें मलिकार्जुन खरगे राहुल गांधी ने आगामी चुनाव के लिए सबको साथ लेकर चलने और दोबारा सरकार बनाने की बात कही बूथ को मजबूत करना जरूरी है और नई ऊर्जा के साथ हम पूरे प्रदेश में चुनाव लड़ेंगे और तीन चौथाई बहुमत के साथ हमने पिछले वर्ष सरकार बनाई थी उससे भी ज्यादा सीटो पर हम इस बार विजयी होंगे।

उक्त अवसर पर महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी जितेन्द्र साहू, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता भीषम हिरवानी,खुमान साहू, जोन प्रभारी दिवाकर गायकवाड़,नगर पंचायत अध्यक्ष डिकेंद्र हिरवानी,नगर कांग्रेस अध्यक्ष बहादुर सिंह नेताम, उपाध्यक्ष श्रम कल्याण मंडल केशव बंटी हरमुख,जिला कृषि सभापति योगिता चंद्राकार,जनपद उपाध्यक्ष झमित गायकवाड़,अध्यक्ष सहकारिता प्रकोष्ठ रिवेंद्र यादव,जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू,जनपद सद्स्य राकेश हिरवानी,अध्यक्ष ब्लॉक महिला कांग्रेस पुष्पा साहू , अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति बोरीगराका राजेश साहू सहित बुथ अध्यक्ष गण, सेक्टर प्रभारी गण, पार्षद गण,युवा कांग्रेस, सरपंच गण एवं कांग्रेस कार्यकर्त्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे।

===≠===≠====≠======≠=====≠====≠===

Vaibhav Chandrakar

CG Transfer Breking : छत्तीसगढ प्रशासनिक सेवा के 26 अधिकारियों की तबादला सूची जारी,,, देखे आदेश की कॉपी

Previous article

कांग्रेस विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में बूथ लेवल तक मजबूत पकड़ बनाने पर दिया जोर

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in Congress