ComplainChhattisgarhDurg-Bhilai

जारी है खालसा पब्लिक स्कूल की मनमानी ,,,यहां प्रतिवर्ष बदल दी जाती है पाठ्यपुस्तके ,, पालकों में है काफी आक्रोश , जिला शिक्षा अधिकारी से हुई शिकायत

0

शिवगढ़ प्रेस / दुर्ग, – दुर्ग जिले में भी नए शिक्षण सत्र 2024-25 की शुरुआत होने के साथ ही निजी विद्यालयों की मनमानी जारी है। इन विद्यालयों की तानाशाही ऐसी है कि यह राज्य शासन की आदेशों की अवहेलना बेहिचक अब भी जारी है और प्रति वर्ष की तरह जिला शिक्षा विभाग अभी भी इन बेलगाम निजी विद्यालयों के खिलाफ शिकायत के इंतजार में बैठी है।

फिलहाल मामला मालवीय नगर चौक स्थित खालसा पब्लिक स्कूल का है जहां पर प्रतिवर्ष अपने निजी हित और गाड़ी कमाई के लालच में पाठ्य पुस्तकें बदल दी जा रही है जिसका काम में आज प्रतिवर्ष अभिभावकों को भुगतना पड़ता है और इन्हें खरीदने के लिए जेब ढीले करने पड़ते हैं।

मामले की गंभीरता को समझते हुए जिले के जागरूक पत्रकार थॉमस राफेल और वाल्दे ने जिला शिक्षा अधिकारी को खालसा पब्लिक स्कूल के विरुद्ध शिकायत पत्र सौंपा है इसमें लिखा है कि खालसा पब्लिक स्कुल, मालवीय नगर दुर्ग के द्वारा हर वर्ष पाठ्य पुस्तक बदल दिया जाता है। जिस वजह से पालकों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। वर्तमान वर्ष 2024 में भी के. जी. 1, 2, क्लास 1, 2, 3, 4, 5, के सभी पाठ्य पुस्तक बदल दिया गया है जिससे पालकों भारी शिकायत है। इस बात का शिकायत मिडिया के समक्ष रखते हुए उन्होने कहा कि स्कुल संचालक अवैध रूप से मोटा स्कम कमाने हेतु पालकों से अनावस्यक आर्थिक बोझ डाल रहा है।

अतः आपसे आपसे निवेदन है कि इस मामले पर संज्ञान तो तथा 10 दिनों के मितर कार्यवाही करें अन्यथा माननीय शिक्षा मन्त्री व मुख्यमन्त्री से शिकायत की जायेगी।

इस शिकायत को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा ने कहा है कि उनके पास किसी भी विद्यालय के विरुद्ध यदि शिकायत आती है तो वह इसकी जांच कराएंगे व उन्हें नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण लेने के बाद शिकायत सही पाए जाने पर उनकी मान्यता भी रद्द कर देंगे।

===≠==≠===≠==≠====≠===≠=≠====

Vaibhav Chandrakar

दुर्ग : कामधेनु विश्वविद्यालय में क्विज प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण समारोह का समापन

Previous article

दुर्ग : मिलकर काम करेंगे कामधेनु विश्वविद्यालय एवं इंडियन बायलर ग्रुप

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *