Chhattisgarhi Folk CultureChhattisgarh

निकुम में आयोजित छत्तीसगढ़ स्तरीय तीन दिवसीय नाचा महोत्सव में आएंगे15000 नाचा कलाकार

0

शिवगढ़ प्रेस – दुर्ग l दुर्ग :- छत्तीसगढ़ स्तरीय तीन दिवसीय नाचा महोत्सव क्षेत्रीय विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू के मार्गदर्शन में ग्राम निकुम में 31 मार्च , 1 अप्रैल 2 अप्रैल 2023 को आयोजित होगी । महोत्सव में छत्तीसगढ़ अंचल के 15000 नाचा विधा से जुड़े कलाकार सम्मिलित होंगे एवं चिन्हित नाचा मंडलीयों की प्रस्तुति अलग-अलग दिन होगी । इस महोत्सव को सफल बनाने के लिए एक आवश्यक बैठक कोलिहापुरी के 36 फोर्ट के सभागार में आयोजित की गई , जिसमें कलाकारों की उपस्थिति , मंच व्यवस्था , भोजन , प्रचार – प्रसार एवं कलाकारों के सम्मान के साथ साथ अतिथियों के आगमन पर  भी चर्चा हुई । गौरतलब हो कि विगत वर्ष नाचा महोत्सव निकुम में संपन्न हुआ , उसका भव्य स्वरूप द्वितीय वर्ष भी संपन्न करने का निर्णय लिया गया ।

इस महोत्सव में नाचा विद्या से जुड़े लगभग 2000 वरिष्ठ कलाकारों का सम्मान किया जाएगा , साथ ही समर्पित नाचा के प्रणिता रहे कलाकारों के परिवारों का भी सम्मान किया जावेगा । साथ ही छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ रंगकर्मी साहित्यकार कार्यक्रम की समीक्षा के लिए आमंत्रित किया गया है , साथ ही उन्हें सम्मान भी किया जाएगा ।

छत्तीसगढ़ के नाचा विधा के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु आयोजित इस महोत्सव में प्रतिदिन लगभग 10 – 20 हजार दर्शक आनंद ले सकेंगे इस संपूर्ण व्यवस्था पर चर्चा हुई ।

इस बैठक में प्रमुख रूप से केशव बंटी हरमुख उपाध्यक्ष श्रम कल्याण बोर्ड नंदकुमार सिंह अध्यक्ष केश कर्तन बोर्ड , शालिनी रविंद्र यादव अध्यक्ष जिला पंचायत , संरक्षक हर्ष साहू , टिकेश्वरी देशमुख सभापति , राकेश हिरवानी सभापती , कार्यक्रम के संयोजक रुपेश देशमुख कमेटी के सदस्य , अध्यक्ष गौठान समिति चंदखुरी मनोज चंद्राकर ,अध्यक्ष वृहत्ताकार सहकारी समिति उतई दिवाकर गायकवाड सहित दुर्ग जिला नाचा संघ अध्यक्ष बावनबीर यदु उपस्थित रहे।

Vaibhav Chandrakar

7 जिलों के लगभग 10350 बुजुर्ग पहुचे परीक्षण कराने जिनमे से सहायक उपकरण वितरण हेतु किया गया चिन्हांकित

Previous article

जिले के कृषकों के लिए नवाचार की शुरुआत ….. कृषि विज्ञान केंद्र अंजोरा में जैव वर्धित गोभी की खेती

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *