Chhattisgarhi Folk CultureChhattisgarhCultural Activities

निकुम में होगा छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय नाचा महोत्सव का आयोजन 31मार्च से 2 अप्रेल तक

0

प्रदेश स्तरीय नाचा महोत्सव के सफल आयोजन का होगा यह द्वितीय वर्ष

शिवगढ़ प्रेस – दुर्ग l दुर्ग ग्रामीण :- प्रदेश नाचा संघ के सदस्यों की उपस्थिति में दुर्ग ग्रामीण के ग्राम निकुम में जनपद सदस्य रूपेश देशमुख के निवास पर नाचा महोत्सव के आयोजन के संबंध में प्रदेश नाचा संघ एवं ग्रामीणों के बीच चर्चा में ऐतिहासिक नाचा महोत्सव के दूसरे वर्ष के आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गया और सौभाग्य की बात है कि यह आयोजन ग्राम निकुम में ही पुनः आयोजन होना सुनिश्चित हुआ। नाचा के जनक स्वर्गीय दाऊ रामचंद्र देशमुख की स्मृति में आयोजित किये जा रहे छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय नाचा महोत्सव के आयोजन को लेकर जनपद सदस्य रूपेश देशमुख प्रदेश नाचा संघ के समक्ष तय किया गया कि छत्तीसगढ़ का यह ऐतिहासिक कार्यक्रम है जो कि दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत आयोजित हो रहा यह कार्यक्रम को क्षेत्र के विधायक और प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में किए जाने को आग्रह कर दिनांक 31मार्च से 2अप्रेल 2023 को आयोजन होना सुनिश्चित किया गया । बैठक के दौरान प्रदेश का संघ के अध्यक्ष रंजीत चक्रधारी , हरभजन श्रीवास , बावनबिर यदु सहित सभी पदाधिकारी एवं जनपद सदस्य रूपेश देशमुख , चुरामनलाल पटेल , हेमराज साहू , मनीष बेलचंदन , बलराम देशलहरा , निरंजन नागवंशी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

Vaibhav Chandrakar

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में दी कॉग्रेस सरकार की योजनाओं की जानकारी

Previous article

जिला स्तरीय आस पड़ोस युवा संसद का आयोजन कल १५ फ़रवरी को भिलाई में

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *