लोकरंग अर्जुंदा ने दी महोत्सव में अपनी प्रस्तुति , दर्शक हुए अभिभूत
शिवगढ़ प्रेस – दुर्ग l दुर्ग :- प्रतिवर्ष जांजगीर-चांपा जिले में बड़ी भव्यता के साथ प्रख्यात जाजल्य देव लोक महोत्सव का आयोजन किया जाता है ।
इस वर्ष 1फरवरी से 3 फरवरी तक तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया गया था , जिसमें प्रथम दिन ही छत्तीसगढ़ की लोक कला संस्कृति को लेकर विख्यात लोक सांस्कृतिक संस्था लोकरंग अर्जुंदा ने आयोजन में मनोहारी प्रस्तुतिकरण इस महोत्सव में दिया । लोकरंग अर्जुंदा द्वारा प्रस्तुत छत्तीसगढ़ की विभिन्न कला और संस्कृतियों की भव्यता को देखकर विशाल जनसमूह अभिभूत हो उठा । ऐसी प्रस्तुति रही कि लोग अपनी जगह पर ही जमे रहे ।
इस महोत्सव में आयोजन समिति की ओर से लोकरंग अर्जुंदा के संचालक दीपक चंद्राकर का भी सम्मान किया गया । इस अवसर पर दीपक चंद्राकर ने बताया कि हमारी लोक सांस्कृतिक संस्था लोकरंग अर्जुंदा में लोक कला के संवाहक कलाकारों को बेहतर से बेहतर प्रशिक्षण देते हैं , जिसका प्रतिफल है कि वे इस कार्यक्रम की प्रस्तुति में कोई कसर नहीं छोड़ते यही हमारी विशेषता है ।
तो वहीं जाजल्य देव लोक महोत्सव आयोजन समिति की ओर से लोकरंग अर्जुंदा को प्रस्तुतीकरण को लेकर प्रशंसा करते हुए कहा कि लोकरंग अर्जुंदा हर बार अपनी नवीन प्रस्तुतीकरण को लेकर सर्वोच्च स्थान रखता है यही प्रस्तुति ही दर्शकों को प्रभावित करती है । इस आयोजन में लोकरंग अर्जुंदा की ओर से 40 सदस्य कलाकारों की टीम अपनी भव्यतम प्रस्तुति देकर आए ।
Comments