ChhattisgarhLeadershipTributed

अपने गुरु को श्रद्धांजलि देने भरेगांव पहुंचे शिष्य भूपेश बघेल

0

अपने गुरु स्वर्गीय दाऊ चंदूलाल चंद्राकर की उपलब्धियों का किया बखान

शिवगढ़ प्रेस – दुर्ग l राजनांदगाव  :- अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार , कुशल राजनीतिज्ञ , छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण सर्वदलीय मंच के अध्यक्ष , प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष , मजदूर यूनियन के नेता, छत्तीसगढ़ के महान सपूत, छत्तीसगढ़ राज्य के प्रणेता , पूर्व सांसद , पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे दाऊ स्व. चंदूलाल चंद्राकर के 29वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनके परम शिष्य व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल श्रद्धांजलि देने उनके गांव राजनांदगांव जिला स्थित भरेगांव पहुंचे । जहां उन्होंने पंचायत द्वारा स्थापित दाऊजी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण भी किया । उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर राजनांदगांव जिला स्तरीय किसान अन्नदाता सम्मेलन का भी आयोजन किया गया जिसमें जिले के उन्नत कृषकों के साथ – साथ पैरा दान कर चुके कृषकों वेदप्रकाश चंद्राकर , राजेश चंद्राकर , मिथिलेश चंद्राकर , ओंकार चंद्राकर ,  हेमंत चंद्राकर  सहित अन्य बड़ी संख्या में किसानों को सम्मानित किया गया ।

वरिष्ठ राजनेता और प्रखर पत्रकार स्वर्गीय चंदूलाल चंद्राकर की पुण्यतिथि पर आयोजित इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने जिले वासियों को 24 करोड़ 31 लाख की लागत के विकास कार्यों की सौगात दी उन्होंने कार्यक्रम में 43 हितग्राहियों को 11 लाख 94 हजार लागत की सामग्री भी वितरित की ।

किसान सभा की शुरुआत जिलेभर से आए किसान प्रतिनिधियों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा मुख्य अतिथि के स्वागत कार्यक्रम से हुआ । सभा को संबोधित करते हुए गांव की सरपंच एकता चंद्राकर ने कहा की गांव में दाऊजी की प्रतिमा बहुत पहले ही स्थापित कर ली गई थी , लेकिन मुख्यमंत्री जी से समय न मिल पाने के कारण प्रतिमा अनावरण में काफी देरी हुई लेकिन हमारे ग्रामवासी दाऊ जी के शिष्य मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से ही अनावरण करना चाहते थे जो आज पूरा हुआ । इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को आभार व्यक्त किया ।

सभा में पहुंचे दाऊ स्वर्गीय चंदूलाल चंद्राकर जी के परिजन व पूर्व साडा अध्यक्ष लक्ष्मण चंद्राकर ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा की यह गांव मेरा नाना गांव है जहां कभी मेरी मां बोधनी बाई इस गांव में पली-बढ़ी एवं उनका व्याह दाऊ वासुदेव चंद्राकर के साथ इसी गांव से हुआ था । उन्होंने दाऊ चंदूलाल चंद्राकर के साथ बिताए लम्हों को याद करते हुए कहा कि उनके निधन के 1 दिन पूर्व ही मैं और भूपेश बघेल जी उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे और हमारी घंटों बैठकर कई विषयों पर चर्चा हुई थी और ठीक दूसरे दिन सुबह उनके निधन का दुखद समाचार मिला है जो हमारे लिए असहनीय पीड़ा थी ।

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे दाऊजी के शिष्य व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वर्गीय चंदूलाल चंद्राकर का पुण्य स्मरण करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ के गांव गरीब और किसान की समृद्धि के लिए वे हमेशा बेहतर योजनाओं की क्रियान्वयन की बात करते थे । उन्होंने सन 1995 में एक बार मुलाकात के दौरान कहा था कि छत्तीसगढ़ का निर्माण सन 2000 में हो जाएगा और छत्तीसगढ़ राज्य के साथ ही दो और राज्यों का निर्माण होगा । जमीनी स्तर पर छत्तीसगढ़ की समझ रखने वाले दाऊजी का यह पूर्वानुमान उनकी मृत्यु के 5 वर्ष बाद वास्तव में पूरा हुआ । हमेशा उनका संबोधन और चर्चा का विषय कृषि और आधुनिक कृषि के बारे में ही होता था।

किसानों को समृद्ध बनाने के लिए उनके पास कई योजनाएं थी । उनकी परिकल्पना को लेकर आज मैं बहुत सारी योजनाओं पर काम कर रहा हूं । पृथक छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण के को लेकर बड़े अरमान थे। आइए विस्तार से देखते हैं इस विडिओ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने उद्बोधन में दाऊजी को स्मरण करते हुए क्या कहा –

जिला स्तरीय किसान अन्नदाता सम्मेलन के वृहद आयोजन में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज खान की विशेष भूमिका रही । इस कार्यक्रम में राजनांदगांव महापौर हेमा सुदेश देशमुख , महासमुंद विधायक कुर्मी नेता विनोद सेवनलाल चंद्राकर , गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद , खुज्जी विधायक छन्नी साहू, विधायक दलेश्वर साहू, खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा ,  जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग के अध्यक्ष राजेंद्र साहू,  पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर ,  संभागायुक्त महादेव कावरे , आईजी आनंद छाबड़ा , कुर्मी समाज के प्रमुख अश्विनी चंद्राकर , माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष बालम चक्रधारी सहित कई जनप्रतिनिधि युवा जिला के कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक सहित प्रशासनिक टीम उपस्थित रहे।

Vaibhav Chandrakar

जिला कांग्रेस कमेटी बालोद के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान में भाजपा के वरिष्ठ नेता अभिषेक शुक्ला हुए दुर्घटना में घायल ।

Previous article

जाजल्य देव लोक महोत्सव में हुआ लोकरंग अर्जुंदा के संचालक दीपक चंद्राकर का सम्मान

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in Chhattisgarh