ChhattisgarhUncategorized

शिकसा नमन करे मातृभूमि को का हुआ आयोजन …..

0
कार्यक्रम शिकसा नमन करे मातृभूमि को का आयोजन

शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर हुआ आयोजन

शिवगढ़ प्रेस – दुर्ग l दुर्ग ग्रामीण :- अंडा । शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम शिकसा नमन करे मातृभूमि को  का आयोजन संयोजक डाॅ.शिवनारायण देवांगन “आस” के संयोजन व कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार के उपस्थिति,मुख्य अतिथि डाॅ.अंकुश देवांगन शिल्पकार व चित्रकार तथा सदस्य ललित कला अकादमी दिल्ली,अध्यक्षता टीकाराम सारथी प्राचार्य चुरतेली एवं सलाहकार शिकसा के आतिथ्य में संपन्न हुआ । कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना कांती यादव व राजगीत संयोगिता रात्रे ने प्रस्तुत कर किया ।

सर्वप्रथम संयोजक डाॅ. शिवनारायण देवांगन “आस”, प्रातांध्यक्ष कौशलेन्द्र पटेल,कोषाध्यक्ष बोधीराम साहू, कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान, सलाहकार प्रमोद कुमार आदित्य आदि ने अपना अपना विचार प्रगट किया ।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.अंकुश देवांगन ने अपने उदबोधन में शिकसा के कार्यक्रम को सराहनीय बताते हुए बधाई दिया। कार्यक्रम के अध्यक्ष टीकाराम सारथी ने अपने विचार प्रगट करते हुए  कहा शिकसा निरंतर हर पर्व व त्यौहार मिलकर मनाते हैं । कार्यक्रम में शिवकुमार निर्मलकर,रजनी साहू ,मोहित कुमार शर्मा,प्रतिभा त्रिपाठी, हिमकल्याणी सिन्हा ,प्रमोद आदित्य ,दर्शना सवड़े, उषा भट्ट, प्रकाश चन्द्र चेलक,कामिनी किरण साहू, पी.पुष्पांजलि,मीनाक्षी साहू,राजीव लोचन कश्यप, संयोगिता रात्रे, देवनारायण राज, पुष्पांजलि ठाकुर ,मनोहर लाल यादव,ज्वाला प्रसाद बंजारे, ज्योति गजपाल, दिनेश कुमार दुबे,संगम वर्मा,गीता उपाध्याय, रुक्मिणी राजपूत, रामकुमार पटेल, चेतन सिंह चौहान,डॉ.माधुरी त्रिपाठी, छाया साहू, शुभाशी गजपाल आदि ने गीत संगीत व नृत्य प्रस्तुत किया । कार्यक्रम का संचालन राधेश्याम कवंर व आभार प्रदर्शन डाॅ.शिवनारायण देवांगन “आस” ने किया।

Vaibhav Chandrakar

कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने किया ललित साहू का सम्मान …

Previous article

आर्ट ऑफ लिविंग अंतरराष्ट्रीय केंद्र, बेंगलुरु में सम्पूर्ण भारत के 85 कलाकारों ने पहली बार झंकृति पुरस्कार 2023 प्राप्त किया

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in Chhattisgarh