सिचाई, भूअर्जन एवं राजस्व के क्षेत्र में जनता से निरंतर संपर्क एवं व्यवहार कुशलता के लिए हुए सम्मानित
शिवगढ़ प्रेस – दुर्ग l दुर्ग ग्रामीण :- अंडा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर माननीय कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चौबे जी ने तांदुला जल संसाधन संभाग में कार्यरत ललित साहू सिंचाई निरिक्षण को उसके विशेष कार्य सिचाई, भूअर्जन एवं राजस्व जनता से निरंतर संपर्क एवं व्यवहार कुशलता के प्रमाण पत्र व प्रतिक चिन्ह के साथ उत्कृष्ट सम्मान प्रदान किया गया । जिससे क्षेत्र की जनता में हर्ष व्याप्त है। उक्त कार्यक्रम में कार्य पालन अभीयन्ता सुरेश पांडे, अनुविभागीय अधिकारी,क्र.5 एस .के देवांगन,अनुविभागीय अधिकारी क्र.3 गोपी शर्मा,अनुविभागीय अधिकारी ऐ. के.झा,उपअभियंता अरुण बघेल,अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग शालिनी रिवेन्द्र यादव,जनपद अध्यक्ष दुर्ग देवेन्द्र देशमुख, विधायक प्रतिनिधि केशव बंटी हरमुख,जनपद पंचायत विधायक प्रतिनिधि डॉ पिलेश्वर साहू,जनपद सदस्य टिकेश्वरीलाल देशमुख, जनपद सदस्य मनीष चंद्राकर,जनपद सदस्य रूपेश देशमुख, जनपद सदस्य लेखन साहू,जनपद सदस्य दीपिका चंद्राकर,जनपद सदस्य ज्ञानेश्वर विक्की मिश्रा, सरपँच ग्राम पंचायत अंडा उमा देवी चंद्राकर, उपसरपंच अमित चंद्राकर, जिला अध्यक्ष किसान कांग्रेस पुकेश चंद्राकर, टाइम पिपर राधेश्याम गिरी,पानी पंचायत पूर्व अध्यक्ष तिलक चंद्राकर, बी.एल.बघेल , शिवकुमार चंद्राकर,हरि साहू,कुलंजन देशमुख, खिलावन भट्ट, समस्त सिंचाई विभाग व क्षेत्र से संबंधित सरपंच , पंचगण एवं वरिष्ठ नागरिक गण ने हर्ष जताया।
Comments