कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने बैठक में राजस्व एवं अन्य प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की
शिवगढ़ प्रेस – दुर्ग l दुर्ग :- 31 जनवरी 2023/राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए तेजी से कार्यवाही हो रही है, 35 हजार प्रकरण बीते 6 महीनों में निराकृत किए गए हैं। सीमांकन एवं अन्य राजस्व प्रकरण समयसीमा पर इसी तरह निराकृत होते रहें। इसके लिए मानिटरिंग व्यवस्था और सुदृढ़ होगी। पटवारी और आरआई प्रतिवेदन में विलंब किये जाने और इस संबंध में लापरवाही पाये जाने पर कार्रवाई की जाएगी। जिस तिथि पर सीमांकन निर्धारित किया गया हो, उस तिथि पर सीमांकन नहीं हो पाया तो इसकी कारण सहित जानकारी आरआई को एसडीएम को देनी होगी। कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने आज समीक्षा बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि एसडीएम हर सप्ताह सीमांकन के आवेदनों पर हुई कार्रवाई की मानिटरिंग करेंगे। उन्होंने अवैध प्लाटिंग पर हुई कार्रवाई की जानकारी भी ली। अधिकारियों ने बताया कि पिछले सप्ताह आठ मामलों में अवैध प्लाटिंग पर कड़ी कार्रवाई की गई है। पाहंदा और मोहलई में ऐसे मामलों में कार्रवाई के संबंध में संबंधित एसडीएम ने बैठक में जानकारी दी। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती पद्मिनी भोई, श्री अरविंद एक्का, जिला पंचायत सीईओ श्री अश्विनी देवांगन, भिलाई निगम आयुक्त श्री रोहित व्यास सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
सभी तहसीलों का निरीक्षण करेंगे कलेक्टर- कलेक्टर ने बैठक में कहा कि उन्होंने बीते दिनों बोरी और पाटन तहसील का निरीक्षण किया और यहां आवेदनों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा की। आने वाले दिनों में सभी तहसील कार्यालयों में वे निरीक्षण के लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आवेदनों के शीघ्र निराकरण के लिए कार्य होगा। इसके लिए जरूरी है कि प्रतिवेदन समय पर प्राप्त कर लिये जाएं। इस स्थिति पर एसडीएम पूरी नजर रखेंगे। साथ ही एसडीएम और तहसीलदार नियमित रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में दौरे करेंगे। वे देखेंगे कि सचिवालय में नियत समय पर स्थानीय अमला उपलब्ध है या नहीं। कलेक्टर ने कहा कि अवैध खनन के मामलों में भी नजर रखें तथा कार्रवाई करें।
Comments