-
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग के अध्यक्ष राजेंद्र साहू ने चर्चा में बताया
-
जिले में धान खरीदी और ऋण वसूली अपने लक्ष्य की ओर
-
प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर बना रही योजनाएं
शिवगढ़ प्रेस – दुर्ग : प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीड किसानों के लिए उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखकर योजनाएं बना रही है। धान खरीदी को भी सुचारू रूप से संचालित करने के लिए अनेक सुविधाओं में विस्तार किया गया है एवं जिले में धान खरीदी अपने लक्ष्य की ओर है । इस बारे में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग के अध्यक्ष राजेंद्र साहू ने विस्तार से बताया कि –
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग के अंतर्गत धान खरीदी केंद्र –
दुर्ग जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अंतर्गत 366 धान खरीदी केंद्र हैं जोकि दुर्ग बालोद बेमेतरा जिले के अंतर्गत आते हैं। 311 सहकारी समिति है जिसमें हम लोग काम कर रहे हैं।
इस खरीफ फसल में धान खरीदी का लक्ष्य –
पिछले वर्ष हमारी धान खरीदी हुई थी 15 लाख 67 हजार टन इस साल हम लोगों ने 17लाख 58 हजार टन का लक्ष्य रखा था इसके आधार पर लगभग 15 लाख 92हजार टन की धान खरीदी आज सुबह तक हो चुकी है।
किसानों को इस बार खरीफ फसल में दिया गया ऋण –
लगभग 12 सौ करोड़ के आसपास खाद , बीज और नगद के माध्यम से किसानों को कर्ज उपलब्ध कराया गया था और लगभग 10 हजार 20 करोड़ की वसूली अब तक हो चुकी है , लगभग 3 लाख 98 हजार पंजीकृत किसान है उसमें 3 लाख 77हजार किसानों ने धान विक्रय कर लिया है ।
इस बार धान खरीदी में बेहतर संचालन के साथ उपलब्ध सुविधाएं –
जब से प्रदेश में हमारे कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार बनी है तब से किसान समृद्ध हुए हैं । किसानों को अपनी धान की फसल को बेचने में कोई दिक्कत नहीं हो रही है । धान खरीदी केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है । पहले 182 धान खरीदी केंद्र हुआ करते थे वह बढ़कर 311 कर दिए गए हैं । किसानों को लगभग चार-पांच किलोमीटर के अंदर ही अपनी धान की फसल के विक्रय के लिए धान खरीदी केंद्र होने से दूर की जाने की जरूरत नहीं होती और हमारे किसान भाइयों की सुविधाओं के लिए टोकन सिस्टम लागू किया गया है जिसे धान खरीदी केंद्र से भी ले सकते हैं या घर बैठे ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं और धान खरीदी जाने में तत्काल उनके उनके धान का तोल हो रहा है और उनको 3 से 4 दिन के अंतर्गत धान के विक्रय करने का पैसा उनके खाते में सीधे आ रहा है कि से किसान खुश हैं ।
धान खरीदी केंद्रों से धान का उठाव –
हमारे धान खरीदी केंद्रों से धान का उठा भी सुचारू रूप से जारी है। सीधे समितियों से राइस मिलर धान उठा रहे हैं । लगभग 11 लाख 90 हजार टन धान का उठाव हमारे सहकारी समितियों से हो अब तक चुका है।
Comments