शिवगढ़ प्रेस : दुर्ग : दुर्ग :- 26 मार्च को छत्तीसगढ़ योग आयोग की सहयोगी संस्थान छत्तीसगढ़ हास्य योग द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य हास्य योग साधना सम्मेलन का शुभारंभ जगन्नाथ मंदिर प्रांगण गुढ़ियारी में ज्ञानेश शर्मा , अध्यक्ष छत्तीसगढ़ योग आयोग के मुख्य आतिथ्य तथा अंतरराष्ट्रीय हास्य योग गुरू जितेन कोहि के सानिध्य में किया गया। अध्यक्ष महोदय ज्ञानेश शर्मा ने हास्य योग गुरू जितेन कोहि का स्वागत करते हुए कहा कि आज के परिवेश में मानव जीवन में तनावपूर्ण तथा मानसिक व्याधियों का प्रभाव बढ़ता जा रहा है जिसके कारण लोग परेशान रहते हैं इसको दूर करने का सबसे सरल उपाय प्रात:काल नियमित योग को जीवन मे समाहित करने तथा हँसते मुस्कुराते दिनचर्या को अपनाने से तनाव को कम किया जा सकता है।
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में एम एल पाण्डेय , सचिव छत्तीसगढ़ योग आयोग सहित अंजना कोही, छत्तीसगढ़ हास्य योग प्रमुख मूलचंद शर्मा , राजू शर्मा हास्य योग , मुकेश शाह सामाजिक कार्यकर्ता, शिवशंकर मुंदरा , अध्यक्ष हनुमान मंदिर गुढ़ियारी पड़ाव, राज्य के विभिन्न जिलों से आए हास्य योग के प्रशिक्षकगण तथा भारत के विभिन्न राज्यों से पधारे हास्य योग साधकगण उपस्थित रहे।
Comments