Chhattisgarh Shramjivi Patrakar Sangh DurgChhattisgarhDurg-Bhilai

छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला दुर्ग के अध्यक्ष ललित साहू ने की नई कार्यकारिणी घोषित..

0

शिवगढ़ प्रेस / दुर्ग : छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला दुर्ग द्वारा जिल स्तरीय बैठक दुर्ग शहर स्थित तृप्ति रेस्टोरेंट के हाल में जिला अध्यक्ष ललित साहू द्वारा आयोजित की गई । आज इस बैठक में दुर्ग जिले की नई कार्यकारिणी के गठन के साथ ही घोषणा भी कर दी गई । बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव संतोष ताम्रकार उपस्थित थे । अध्यक्षता छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभाग अध्यक्ष छगन साहू तथा विशेष अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश सलाहकार राफेल थॉमस, दुर्ग संभाग उपाध्यक्ष दिनेश पुरवार, ब्लॉक अध्यक्ष निकेत ताम्रकार उपास्थित थे ।

इस मौके पर छत्तीसगढ़ श्रमजीव पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष ललित साहू के द्वारा जिला कार्यकारिणी का गठन इस प्रकार से किया गया है

श्री विद्याभूषण जी धंमधा के वरिष्ठ पत्रकार जिला उपाध्यक्ष,

श्री घनश्याम गजपाल जी दैनिक समाचार पत्र देशबंधु दुर्ग ग्रामीण उतई पत्रकार जिला उपाध्यक्ष,

श्री आशीष तिवारी जी mp/cg स्वराज एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल जिला उपाध्यक्ष,

श्री अभिषेक सवाल जी स्वदेश 24 न्यूज चैनल जिला उपाध्यक्ष
जिला सचिव के रूप में श्री मनोज देवांगन जी ए एन बी नेशनल न्यूज़ चैनल जिला ब्यूरो,
कुमारी ऐश्वर्या नवरात्रि जी बुलंद भारत जिला ब्यूरो,
कुमारी हेमलता निषाद जिला सचिव

महासचिव श्री वैभव चंद्राकर जी इंडिया न्यूज जिला ब्यूरो के रुप में स्थान मिला है।

सहसचिव श्री रवि सेन दैनिक दबंग केसरी जिला दुर्ग ब्यूरो,
श्री दिलीप साहू निकुम हरिभूमि ग्रामीण पत्रकार,
अश्वनी जांगड़े आज की जनधरा
दुर्ग ग्रामीण प्रभारी श्री राजेंद्र साहू हरिभूमि ,अंडा कोषाध्यक्ष श्री खेमन लाल देवांगन साधना न्यू सिटी रिपोर्टर,
मीडिया प्रभारी के रूप में प्रशांत राजपूत (रफ्तार मीडिया cg टॉकीज जिला ब्यूरो),
संजय कुमार साहू दैनिक भास्कर, नवभारत समाचार दुर्ग ग्रामीण को जिला सोशल मीडिया प्रभारी,
पवन साहू राइट टाइम्स 24 डिजिटल न्यूज़ चैनल के जिला ब्यूरो को इवेंट प्रभारी,
शमशेर शिवानी जी वरिष्ठ पत्रकार को सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रभारी,
कुमारी रितु नामदेव आज की आवाज के संपादक रक्तदान मैनेजमेंट प्रभारी के रूप में स्थान मिला है ।

वहीं जिला सलाहकार के रूप में स्टालिन समुवेल अहिवारा हरिभूमि पत्रकार,
लोकेश्वर सिंह ठाकुर वरिष्ठ पत्रकार, विकाश तिवारी खबर भारत भिलाई पत्रकार को जिला सलाहकार के रूप व जिला संरक्षक के रूप में राफेल थॉमस कुम्हारी, प्रदीप ताम्रकार वरिष्ठ पत्रकार धमधा को निर्वाचित किया गया इस मौके पर सबका संदेश के वरिष्ठ पत्रकार शमशेर खान भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस मौके पर दुर्ग जिले के समस्त ब्लॉकों से व शहर से 50 से भी अधिक पत्रकार अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कहा कि छत्तीसगढ़ श्रमजीव पत्रकार संघ देश वा प्रदेश का एकमात्र संगठन है जिसमें लगातार पत्रकार हित में कार्य किया जा रहे हैं।

वही दुर्ग जिला अध्यक्ष ललित साहू ने कार्यक्रम के अंत में समस्त पत्रकार साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आगे पत्रकार हित में लगातार सकारात्मक कार्य किए जाएंगे जिससे पत्रकारों के हित में होगा।

उन्होंने यह भी कहा कि जिले के नई कार्यकारिणी का जो गठन किया गया है जिससे निश्चित रूप से संगठन को मजबूती मिलेगी संगठन को आगे बढ़ाने में सभी पदाधिकारी का महत्वपूर्ण भूमिका होगी ।

Vaibhav Chandrakar

भारतीय सैन्य बलों में अग्निवीर भर्ती के लिए संभाग स्तरीय कार्यशाला में नौसेना में राज्य की पहली अग्निवीर दुर्ग की हिषा की उपलाधियों की हुई सराहना

Previous article

रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश स्तरीय सम्मलेन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को किया आमंत्रित

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *