शिवगढ़ प्रेस/दुर्ग :- धमधा स्थित शासकीय रेस्ट हाउस में आयोजित छत्तीसगढ़ श्रमजीव पत्रकार संघ के बैठक का आयोजन किया गया जिसमें धंधा ब्लॉक में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ को मजबूत बनाने चर्चा की गई साथी आने वाले दिनों में संगठन के माध्यम से होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी भी प्रदान की गई। इस अवसर पर दूर के संभाग अध्यक्ष छगन साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ श्रमजीव पत्रकार संघ सबसे पुराना पत्रकार संगठन है जो हमेशा पत्रकार हित में विभाजित मध्य प्रदेश के दिनों से कार्यकर्ता आया है और वर्तमान में छत्तीसगढ़ श्रमजीव पत्रकार संघ माननीय प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी जी के नेतृत्व में लगातार पत्रकार हित में कार्य करते हुए आगे बढ़ रहा है भविष्य में भी इसी तरह यह संगठन और मजबूती से पूरे छत्तीसगढ़ में स्थापित होगा। छत्तीसगढ़ श्रमजीव पत्रकार संघ दुर्ग जिला के साथ अन्य जिलों में भी बहुत ही मजबूती के साथ और सक्रियता के साथ कार्य करते हुए लगातार आगे बढ़ रहा है।
दुर्ग जिला अध्यक्ष ललित साहू ने कहा कि दुर्ग जिला अध्यक्ष बनने के बाद उनका यह प्रथम दौर दमदार ब्लॉक में हुआ है जहां पत्रकारों के द्वारा गर्म जोशी के साथ बैठक में उपस्थित होकर संगठन को मजबूती के साथ आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य करने की योजना बनी है आने वाले दिनों में अन्य ब्लॉकों में दौरा कर ब्लॉक का पुनर्गठन कर ब्लॉक को मजबूती प्रदान की जाएगी। साथ ही दुर्ग जिला के समस्त पत्रकारों के हित में कार्य कर पत्रकारों के सुख-दुख में संगठन हमेशा खड़ा रहेगा। बैठक में सर्वसम्मति से पत्रकार निकेत ताम्रकार को धमधा ब्लॉक का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। जल्द ही पूरी कार्यकारिणी एवं पदाधिकारी की नियुक्ति की जाएगी ।
बैठक में प्रमुख रूप से वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप ताम्रकार, विद्याभूषण ताम्रकार ,राजा स्वर्णकार, हेमंत उमरे,महेंद्र ताम्रकार, आशीष ताम्रकार, शैलेंद्र निर्मल ,रामकुमार यादव, रितु नामदेव, कमलेश कोचर, मनोज देवांगन ,प्रशांत सिंह राजपूत, खोमचंद देवांगन, ईश्वर साहू, वैभव चंद्राकर, अमन कुरैशी, सोनम साहू सहित अन्य पत्रकार साथी मौजूद रहे।
===≠==≠===≠==≠===≠===≠===≠==≠===
Comments