शिवगढ़ प्रेस / दुर्ग / भिलाई : दुर्ग जिले अंतर्गत धनोरा स्थित अथर्व महाविद्यालय के तत्वाधान में हर साल की भांति इस साल भी 27 जनवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 50 से भी अधिक रक्त दाताओं ने रक्तदान किया।
इस मौके पर रक्तदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला रक्त दाताओं का कहना था कि रक्तदान करने से जरूरतमंद परिवार को समय पर ब्लड की आवश्यकता की पूर्ति होती है और रक्तदान करने वाले व्यक्ति का स्वास्थ्य भी बेहतर बना रहता है।
इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक माननीय ललित चंद्राकर , दुर्ग शहर विधायक माननीय गजेंद्र यादव , जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष माननीय राजेंद्र साहू , अध्यक्ष भारतीय श्रम सहकारी समिति लिमिटेड नई दिल्ली लखन साहू , भाजपा की वरिष्ठ नेत्री तुलसी साहू एवं कई गणमान्य नागरिक मंचीय कार्यक्रम के माध्यम से रक्त दान दाताओं का उत्साह वर्धन किया और सकारात्मक कार्यों के लिए अथर्व महाविद्यालय परिवार का सराहना की ।
इस मौके पर अथर्व महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉक्टर भारती साहू ने चर्चा में कहा कि महाविद्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारियों के सकारात्मक प्रयासों से रक्तदान शिविर का कार्यक्रम हमेशा की तरह आज भी सफल रहा । अलग-अलग जगह से कई रक्तदाता रक्तदान करने पहुंचे हुए थे जिनसे 50 से भी अधिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया है। निश्चित रूप से इन कार्यों को करते हुए हमें लग रहा है कि हम भी विकसित भारत संकल्प यात्रा के साक्षी बन रहे हैं।
===≠===≠====≠===≠====≠====≠==
Comments