BJP DurgChhattisgarhDurg Police

भाजपा द्वारा आयोजित “संभागीय कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह” में दुर्ग आ रहे हैं तो देखें रूट प्लान… जाने कहा पर होगी पार्किंग की व्यवस्था….

0

शिवगढ़ प्रेस दुर्ग / न्यूज़ डेस्क / दिनांक 06 जनवरी 2024 को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के दुर्ग आगमन पर दुर्ग पुलिस द्वारा पार्किग प्लान एवं दिशा निर्देश जारी किया गया। इस दिशा निर्देश के अनुसार कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाना चाहते हैं तो दुर्ग ट्रैफिक पुलिस के इस दिशा निर्देश का ध्यान रखें।

🔸 शनिवार 06 जनवरी 2024 को दुर्ग शहर में भारी वाहनो का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के दुर्ग जिला आगमन के दौरान आम सभा स्थल रविशंकर स्टेडियम दुर्ग में भारी संख्या में आम नागरिको की आने की संभावना को देखते हुए दुर्ग पुलिस द्वारा वाहन पार्किग स्थल एवं कार्यक्रम से संबंधित आवश्यक निर्देश जारी किये गये हैः-

पार्किग प्लान
P-1. एमआईपी कार पास पार्किग मंच के पीछे सुराना कॉलेज के सामने पार्किंग करेंगे।
P.2. व्हीआईपी कार पास पार्किग सुराना कॉलेज में रहेगा।
P-3 मीडिया पास वाहन पार्किग मानस भवन।
P-4. सामान्य पार्किग नाना-नानी पार्क।
P-5. सामान्य पार्किग गोडवाना भवन
P-6 सामान्य पार्किग हॉकी स्टेडियम
P-7 सामान्य पार्किग कन्या स्कूल
P-8 मोटर सायकल पार्किग नाना-नानी पार्क से स्टेडियम के किनारे।

🔸बालोद, राजनांदगांव, पाटन से आने वाले वाहन चालक जेल तिराहा से पार्किग हॉकी स्टेडियम, गोडवाना भवन में वाहन पार्क करेगे।

🔸कवर्धा, बेमेतरा, साजा, धमधा की ओर से आने वाले वाहन चालक नाना-नानी पार्क में वाहन पार्क करेगें।

🔸खैरागढ, पटेल चौक की ओर से आने वाल वाहन चालक एनसीसी कार्यालय के आगे वाहन पार्क करेगें।

🔸अहिवारा, वैशाली नगर, भिलाई नगर से आने वाले वाहन चालक नाना-नानी पार्क में वाहन पार्क करेगे।

Vaibhav Chandrakar

छ. ग. ब्रेकिंग : कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए बिलासपुर हाई कोर्ट ने जारी किए निर्देश , क्या है यह निर्देश पढ़िए आदेश की कॉपी….

Previous article

कामधेनु विश्वविद्यालय में “सूचना के अधिकार अधिनियम” पर संगोष्ठी का आयोजन

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in BJP Durg