BJP DurgChhattisgarh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गैस सिलेंडर के दाम घटाकर हमारी बहनों, बेटियों, माताओं को बहुत बड़ा तोहफा दिया है – जिला किसान मोर्चा महामंत्री अजीत चंद्राकर

0

छत्तीसगढ़ के 59 लाख परिवारों को मोदी जी ने दिया राखी का तोहफा – अजीत चंद्राकर

शिवगढ़ प्रेस : दुर्ग : दुर्ग :- भाजपा किसान मोर्चा के महामंत्री अजीत चंद्राकर ने मोदी सरकार द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 200 रुपये की कटौती किए जाने का स्वागत करते हुए कहा है कि राखी त्योहार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गैस सिलेंडर के दाम घटाकर हमारी बहनों , बेटियों माताओं को बहुत बड़ा तोहफा दिया है। इससे देश के 33 करोड़ रसोई गैस उपभोक्ता परिवारों को फायदा मिलेगा। चंद्राकर ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने 75 लाख नए उज्ज्वला कनेक्शन बांटने का फैसला भी लिया है। जिससे देश की निर्धन वर्ग की महिलाओं को धुएं वाले चूल्हे से मुक्ति मिलेगी और वह बेहतर माहौल में अपने घर की रसोई तैयार कर सकेंगी। छत्तीसगढ़ के सभी रसोई गैस उपभोक्ताओं को मोदी सरकार के इस फैसले से बड़ी राहत मिली है। राज्य में 59 लाख परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा। लगभग 34 लाख उज्ज्वला योजना हितग्राहियों को दोहरा लाभ मिला है। उज्ज्वला हितग्राहियों को केंद्र सरकार पूर्व से ही सब्सिडी दे रही है। ताकि गरीब परिवारों पर आर्थिक बोझ ना पड़े। आज मोदी जी ने उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों सहित सभी रसोई गैस उपभोक्ताओं को त्यौहार का उपहार दिया है।

जिला महामंत्री चंद्राकर ने कहा कि मोदी ने गैस सिलेंडर के दाम घटाकर अप्रत्यक्ष रुप से देश के 70% किसानों को सीधा-सीधा लाभ पहुंचाया । इस अभूतपूर्व निर्णय के लिए भाजपा किसान मोर्चा दुर्ग के ओर से प्रधानमंत्री को बधाई देते हैं । निश्चित ही इससे करोड़ों हितग्राहियों को सब्सिडी में जो लाभ मिलेगा वह आने वाले समय में भारत के लिए वरदान साबित होगा। निश्चित तौर पर मोदी जी ने देश की आधी आबादी अर्थात मातृशक्ति का प्राथमिकता के साथ ध्यान रखा है। मोदी सरकार ने बिना किसी भेदभाव के देश की सभी महिलाओं के हित में फैसले लिए हैं चाहे वह किसी भी धर्म वर्ग या पंथ से जुड़ी हुई क्यों न हों। एक देश में महिलाओं को समान अवसर मिलना चाहिए। इस दिशा में भारत में पहली बार नीतियां बनी हैं तो यह नीतियां मोदी जी की देन हैं। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने वाले मोदी जी ने सबसे पहले हमारी बहनों बेटियों माताओं को उनके घर पर शौचालय निर्माण के जरिए सम्मान दिया है। मोदी जी ने गरीब महिलाओं को पक्के मकान की सौगात दी है। उन्होंने अब रसोई गैस के दाम में बड़ी कटौती करने का जो फैसला लिया है, उससे केंद्र सरकार पर 7680 करोड़ का अतिरिक्त बोझ आएगा। लेकिन बहनों की खुशी से बढ़कर मोदी जी और भाजपा के लिए और कुछ भी नहीं है। यही कारण है कि महिलाओं के हित में यह फैसला लिया गया है। जिसका असर पूरे देश के आम नागरिकों पर दिखाई देगा। देश के हर निवासी, हर परिवार को इस राहत का लाभ मिलेगा।
===≠===≠===≠===≠===≠==≠

Vaibhav Chandrakar

पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, दुर्ग में सफलतापूर्वक प्रथम चरण की स्नातक पाठ्यक्रम हेतु प्रवेश प्रक्रिया संपन्न

Previous article

दुर्ग ; नेशनल लोक अदालत का आयोजन 09 सितंबर 2023 को …. जहां दौरे पर आ रहे हैं माननीय श्री न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी, न्यायाधीश, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय और कार्यकारी अध्यक्ष, सीजी राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण …

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in BJP Durg