Awareness ProgramDist. Legal Services AuthorityDurg-Bhilai

“अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह’ के अवसर पर भिलाई-3 व पाटन में आयोजित किया गया विशेष जागरूकता शिविर कार्यक्रम

0

शिवगढ़ प्रेस – दुर्ग – दुर्ग:– राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं छ0ग0राज्य विधिक सेवा – प्राधिकरण, बिलासपुर तथा राष्ट्रीय महिला आयोग व महिला एवं बाल विकास विभाग, दुर्ग के सहयोग से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग के तत्वाधान में एवं जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दुर्ग श्रीमान् संजय कुमार जायसवाल के मार्गदशन में अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह के अवसर पर दिनांक 11 मार्च 2023 को इस प्राधिकरण के क्षेत्रांतर्गत सम्मिलित तालुका विधिक सेवा समिति भिलाई-3 एवं पाटन में ग्रामीण और दूर-दराज के क्षेत्रों में निवासरत महिलाओं के बीच कानूनी जागरूकता फैलाने के लिए विशेष जागरूकता शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

तालुका विधिक सेवा समिति भिलाई-3 के “मंगल भवन में आयोजित उक्त विशेष जागरूकता कार्यक्रम में लगभग 60 महिलाऐं उपस्थित रही जिन्हें कार्यक्रम के दौरान न्यायिक अधिकारी श्री पंकज दीक्षित व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 एवं कु. अमिता जायसवाल व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 भिलाई-3 के अलावा प्रमुख रूप से श्रीमती रेखा वर्मा अधिवक्ता एवं कुo रुक्मणी जोशी अधिवक्ता द्वारा सम्बोधित करते हुए उपस्थित महिलाओं को हिन्दू विवाह अधि., भरण पोषण विधि, संपत्ति पर महिलाओं का अधिकार, घरेलु हिंसा अधिनियम, दहेज प्रताड़ना एवं दहेज मृत्यु, अपहरण एवं व्यपहरण लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधि. कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न रोकथाम मातृत्य लाभ अधि. कारखाना अधिनियम एवं Medical Termination of Preganancy Act, PNDT Act की जानकारी से अवगत कराया गया ।

इसी प्रकार तालुका विधिक सेवा समिति पाटन के जनपद पंचायत परिसर में अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह के अवसर पर आयोजित महिलाओं के इस विशेष जागरूकता कार्यक्रम में लगभग 80 महिलाएं उपस्थित रही जिन्हें कार्यक्रम के दौरान न्यायिक अधिकारी श्री विजेन्द्र सोनवानी व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 पाटन के अलावा प्रमुख रूप से श्रीमती मंजू साहू अधिवक्ता सुश्री तारणी यादव अधिवक्ता, श्रीमती शिल्पा साहू DSP IUCAW Durg द्वारा सम्बोधित करते हुए उपस्थित महिलाओं को घरेलु हिंसा अधिनियम, पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना,साईबर क्राईम, पॉक्सो एसिड अटैक, मातृत्व लाभ अधिनियम, समान पारिश्रमिक अधिनियम, महिलाओं का संपत्ति पर अधिकार आदि की जानकारी दी गयी।

अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह के अवसर पर उक्त दोनों तालुकाओं में आयोजित इन विशेष जागरूकता शिविर कार्यक्रम में सम्मिलित / उपस्थित महिलाओं के द्वारा महिलाओं से संबंधित इन्हें बताये जा रहे विभिन्न कानूनी जानकारियों के संबंध में अनेक जानकारियॉ प्रश्न के रूप में पूछे गये जिनका उपस्थित संबंधित विषय विशेषज्ञों द्वारा विधिनुरूप समुचित उत्तर देते हुए इनके शंकाओं का समाधान करते हुए उपस्थित महिलाओं के मध्य “महिलाओं से संबंधित विभिन्न कानूनी जानकारी से संबंधित अनेक पाम्पलेट / फार्म का वितरण भी किया गया। उक्त आयोजित जागरूकता कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक कानून की समझ एवं जागरूकता लाना है, जिससे व्यक्ति अपने कानूनी अधिकारों को समझकर स्वयं को संरक्षित करते हुए अपनी सुरक्षा कर सके ।

जानकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दुर्ग के द्वारा प्रदान की गयी ।

Vaibhav Chandrakar

53 वॉ चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज के वार्षिक अधिवेशन एवं दाऊ वासुदेव चंद्राकर जी की जयंती में अंडा गांव आ रहे हैं मुख्यमंत्री

Previous article

दाऊ वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग एवम भारतीय कृषि अनुसंधान अभियांत्रिकी एवम प्रौद्योगिक संस्थान लुधियाना के संयुक्त तत्वाधान में हुआ आयोजन

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *