Award winningChhattisgarh

NDTV के पत्रकार निलेश त्रिपाठी को दिल्ली में मिलेगा अवार्ड

0

शिवगढ़ प्रेस / दुर्ग, – NDTV में छत्तीसगढ़ ब्यूरो में महत्वपूर्ण जिम्मा संभाल रहे पत्रकार निलेश त्रिपाठी को दिल्ली में अवार्ड मिलेगा. छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य व्यवस्था के हालात पर निलेश की एक ग्राउंड रिपोर्ट को अवार्ड के लिए चयनित किया गया है.

एक्सचेंज 4 मीडिया समूह द्वारा देश में बेहतर पत्रकारिता के लिए ’40 अंडर 40 अवार्ड’ दिया जाता है. साल 2024 के लिए चयनित पत्रकारों में निलेश त्रिपाठी भी शामिल हैं. 12 अगस्त को दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर (IIC) में निलेश त्रिपाठी को यह अवार्ड दिया जाएगा.

निलेश मूलतः भिलाई के रहने वाले हैं. राष्ट्रीय स्तर के इस अवार्ड के लिए एनडीटीवी संस्थान द्वारा निलेश त्रिपाठी की स्टोरी नामित की गई थी. बता दें कि इस अवार्ड के लिए स्टोरी शॉर्ट लिस्ट होने के बाद इंटरव्यू प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. इंटरव्यू में बेहतर प्रदर्शन के बाद अवार्ड के लिए चयनित किया जाता है.

Vaibhav Chandrakar

सीएससी का सपोर्टिव सुपरविजन प्रशिक्षण की समापन धमधा विकासखंड स्त्रोत केंद्र में , राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् रायपुर के निर्देश पर दिया गया प्रशिक्षण

Previous article

सीएम विष्णु देव साय की धर्मपत्नी कौशल्या देवी ने बताया आखिर कौन है छत्तीसगढ़ की सुपर सीएम …?

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *