शिवगढ़ प्रेस / दुर्ग, – NDTV में छत्तीसगढ़ ब्यूरो में महत्वपूर्ण जिम्मा संभाल रहे पत्रकार निलेश त्रिपाठी को दिल्ली में अवार्ड मिलेगा. छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य व्यवस्था के हालात पर निलेश की एक ग्राउंड रिपोर्ट को अवार्ड के लिए चयनित किया गया है.
एक्सचेंज 4 मीडिया समूह द्वारा देश में बेहतर पत्रकारिता के लिए ’40 अंडर 40 अवार्ड’ दिया जाता है. साल 2024 के लिए चयनित पत्रकारों में निलेश त्रिपाठी भी शामिल हैं. 12 अगस्त को दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर (IIC) में निलेश त्रिपाठी को यह अवार्ड दिया जाएगा.
निलेश मूलतः भिलाई के रहने वाले हैं. राष्ट्रीय स्तर के इस अवार्ड के लिए एनडीटीवी संस्थान द्वारा निलेश त्रिपाठी की स्टोरी नामित की गई थी. बता दें कि इस अवार्ड के लिए स्टोरी शॉर्ट लिस्ट होने के बाद इंटरव्यू प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. इंटरव्यू में बेहतर प्रदर्शन के बाद अवार्ड के लिए चयनित किया जाता है.
Comments