शिवगढ़ प्रेस : दुर्ग : दुर्ग:- छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के आगामी विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र समिति की घोषणा कर दी गई जिसमें दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद विजय बघेल को संयोजक का महत्वपूर्ण दायित्व दिया गया भारतीय जनता पार्टी संगठन ने अपने घोषणापत्र समिति में सभी वर्गों को सम्मिलित कर एक बहुमुखी बहुआयामी सभी जाति समुदाय को प्रतिनिधित्व देने का प्रयास किया गया है जिसमें मछुआ समुदाय भी शामिल है घोषणा पत्र समिति में रायपुर के पूर्व मछुआ महासंघ मर्यादित प्रदेश अध्यक्ष व वर्तमान में भारत सरकार पशुपालन मत्स्य पालन विभाग राष्ट्रीय मर्यादित में सदस्य रामकृष्ण धीवर जी (भुंडा भैया ) को घोषणा पत्र निर्माण समिति में सदस्य मनोनीत कर छत्तीसगढ़ में निवासरत समस्त मछुआरा समुदाय को प्रतिनिधित्व देने का प्रयास किया गया भारतीय जनता पार्टी अपने दृढ़ संकल्प अनुरूप “सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास” के स्लोगन के साथ चल रही है श्री रामकृष्ण धीवर जी के सदस्य मनोनीत होने पर मछुआरा समुदाय खासकर “धीवर ढीमर” समाज खासा उत्साहित है और अपनी खुशी व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी को अपना आभार व्यक्त करते हुए हर्ष जाहिर कर रहे हैं आभार के साथ धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भारतीय जनता पार्टी मछुआरा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री नेहरू निषाद जी, परमेश्वर फूटान जी, सदस्य पूनमचंद सपहा जी, कृष्ण चंपालाल हिरवानी जी, फिरोज हिरवानी जी, श्रीमती संध्या हिरवानी जी,पार्षद सुशीला धीवर जी, सुशील जलक्षत्री जी, सोहन धीवर जी, रामेश्वर धीवर जी, जयप्रकाश फुटान जी, राजेश समीर फ़रिकर जी, दुलेश्वर मटियारा जी, राजेश धीवर जी, कमलेश फेकर जी, छोटे लाल चौधरी जी,नेतराम निषाद जी, घनश्याम निषाद जी, इतवारी राम ढीमर जी, वेदव्यास तारक जी, गोलू गौतम धीवर जी, पवन धीवर जी,दाशु राम धीवर जी, संतोष निषाद जी, तरुण निषाद जी चोवाराम निषाद जी जयप्रकाश धीवर महेश सारवा जी, पुरुषोत्तम मटियारा जी, रमेश धीवर जी, बालोदा बाजार रमेश सपहा जी, साथ ही साथ धीवर समाज के परगना अध्यक्षों व महासभा के पदाधिकारी व सदस्यों ने अपना अपना हर्ष व्यक्त किया
===≠====≠===≠=====≠====≠====≠=====
Comments