बच्चों ने नृत्य,गीत, नाटक, व्यंग आदि के माध्यम से दी प्रस्तुतियां
शिवगढ़ प्रेस – दुर्ग l अंडा :- प्राथमिक शाला अछोटीभाठा पारा के प्रांगण में समस्त ग्रामवासियो के सहयोग व तत्वाधान में भव्य वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया था जिसमे छत्तीसगढ़ की संस्कृति से जुड़े सभी प्रकार कार्यक्रमो, स्वच्छता, कोविड महामारी, स्वच्छता, भारतीय संस्कृति से जुड़े सभी चीजों को बड़े ही खूबसूरती के साथ अछोटी के बच्चों ने नृत्य,गीत, नाटक, व्यंग आदि के माध्यम से प्रस्तुत किया ।
कार्यक्रम में सभी बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिसके लिए उन्हें ग्राम पंचायत अछोटी द्वारा प्रशस्ति पत्र व आयोजन समिति अछोटी भाठा द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित अथितियों व सदस्यों द्वारा सभी बच्चों को सम्मान राशि भी प्राप्त हुई जो उनके उत्साह को दुगना कर दिया वार्षिकोत्सव में मुख्यतिथि ग्राम पंचायत अछोटी के सरपंच घनश्याम दिल्लीवार थे और कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद सदस्य टिकेश्वरी देशमुख जी कर रहे थे साथ ही कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष सदस्यगण गाँव के जनप्रतिनिधि , गणमान्य नागरिक व शाला परिवार के प्रधान पाठक – राधेलाल चन्द्राकर , प्रेमलाल साहू सर व प्रभारी राजू गुप्ता समस्त शिक्षकगण, शाला परिवार की उपस्थिति रही। साथ ही कुथरेल हाई स्कूल के प्रिंसिपल इन्दु मालिक मैडम व समस्त स्टाफ, संकुल समन्वयक विवेकानंद दिल्लीवार व कुथरेल कन्या मिडिल स्कूल कुथरेल के प्रधान पाठक राकेश बैस सर का विशेष आभार जिन्होंने कुछ समय निकाल कर बच्चों के कार्यक्रम को देखा और उनका उत्साहवर्धन किया।
Comments