Annual FunctionChhattisgarhCultural Activities

वर्धमान गुरुकुल नगपुरा में रंगारंग सांस्कृतिक आयोजन के साथ सम्पन्न हुआ- शालेय वार्षिक उत्सव

0
माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ
माँ सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ

शिवगढ़ प्रेस – दुर्ग l नगपुरा (दुर्ग) :-   श्री उवसग्गहरं पार्श्व तीर्थ नगपुरा परिसर में श्री जैन शिक्षण अकादमी द्वारा संचालित वर्धमान गुरुकुल के अध्यक्ष श्री गजराज पगारिया के मार्गदर्शन में आज दिनांक 28 जनवरी 2023. शनिवार को स्नेह सम्मेलन शालेय वार्षिक उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि श्री राजेन्द्र ठाकुर ब्यूरो चीफ नवभारत एवं कार्यक्रम अध्यक्ष परम तीर्थभक्त श्रीमती नीलाबेन कीर्तिभाई दोरा मुम्बई ने माँ सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

बच्चों द्वारा सुंदर नृत्य प्रस्तुति

सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रारंभिक प्रस्तुति में कु प्रांजली सिन्हा कक्षा छठवीं के द्वारा सरस्वती वंदना में सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात कक्षा नवमी की छात्रा कु एकता एवं साथी ने हो शुभारंभ गीत पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। कु जियारानी एवं साथी ने गणेश वंदना में सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम अंतर्गत चंदन शर्मा के निर्देशन में विद्यार्थियों ने सम्पूर्ण रामायण का मंचन किया। राम का गुरुकुल शिक्षा से रामराज्य की स्थापना तक के विभिन्न महत्वपूर्ण घटनाओं को नाटक के रूप में प्रस्तुत किया, जिसे दर्शक दीर्घा ने खूब सराहा। कक्षा छठवीं के छात्र राहुल एवं साथियों ने राऊत नृत्य पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। कु दीक्षा एवं आकाक्षा सोनी के द्वारा वो कृष्णा है गीत, कु गीतांजली साहू एवं नीलू निर्मलकर कक्षा बारहवीं ने वो कान्हा सो जा जरा गीत एवं कक्षा आठवी के निहारिका, गरिमा एवं साथी ने छत्तीसगढ़ के समस्त त्यौहार अनुरूप पारंपरिक गीतों पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया कक्षा ग्यारहवीं के पूर्वा एवं साथियों ने आओ जी पधारो म्हारा देश देशभक्ति गीत, कु भूमिका देशमुख कक्षा सातवीं ने भी भवानी गीत एवं कक्षा नवमी की छात्रा कु पल्लवी एवं साथी ने छत्तीसगढ़ी गीतों पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किये। कु आकांक्षा सोनी कक्षा दसवीं के द्वारा अच्युतम् केशवम् गीत, कक्षा छठवीं के विद्यार्थियों ने सर्वधर्म समभाव को बताते हुए तु राम है तु रहीम है गीत एवं कु भारती एवं साथी कक्षा बारहवी ने देश रंगीला देशभक्ति गीत पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया।

बच्चों द्वारा सुंदर नृत्य प्रस्तुति

कक्षा आठवीं की छात्रा कु जास्मिन एवं साथियों ने जिस देश में गंगा बहती है देशभक्ति गीत के सुंदर गायन के साथ नृत्य प्रस्तुत किये। कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा कु सुहानी एवं साथी के द्वारा मीठे रस से भरो रे राधारानी गीत पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजेन्द्र ठाकुर ने सभी छात्र-छात्राओं को सुंदर प्रस्तुति के लिए शुभकामना एवं बधाई देते हुए कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में जैसी हमारी रूपि एवं तत्परता रहती है वैसे ही पढ़ाई एवं परीक्षा के प्रति जागरूक बनकर अच्छे परिणाम के साथ स्वयं एवं गुरुकुल का नाम रोशन करें। धार्मिक परसिर में स्थापित गुरुकुल से सैकड़ों विद्यार्थियों ने अपने जीवन को नया आयाम दिए हैं। यहाँ की शैक्षणिक गुणवत्ता एवं संस्कारपूर्ण वातावरण बच्चों को अच्छे नागरिक के साथ अच्छे इंसान बनने में प्रबल सहायक है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के सचिव संतोष यादव प्रशासक भूपेन्द्र गोस्वामी, प्राचार्य गणेशराम देशमुख ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई प्रेषित किया। कार्यक्रम का संचालन आचार्य ओमकार वर्मा एवं विजय सेठ ने किया।

Vaibhav Chandrakar

कई जिले के एस पी बदले गए हैं। अब प्रफुल्ल ठाकुर सम्हालेंगे मुख्य मंत्री सुरक्षा।आदेश हुआ जारी

Previous article

कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने किया ललित साहू का सम्मान …

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *