शिवगढ़ प्रेस : दुर्ग : उतई :- दुर्ग जिले के खेल ग्राम पुरई में आज गांव की बेटी चंद्रकला ओझा ने लगातार 8 घंटे पानी में तैर कर गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है। चंद्रकला ने इसके लिए गांव के तालाब में सुबह 5 बजे से उतरी और दोपहर 1 बजे तक लगातार 8 घंटे तक तैरते हुए बिना ब्रेक लिए 15 वर्ष की उम्र में 22 किलोमीटर तैरने का रिकॉर्ड बनाकर आखिरकार यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर ही ली है। इसके लिए दिल्ली से आई गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड टीम की मौजूद पूरे समय मौजूद रही । तालाब से तैर कर बाहर निकलने के बाद मौजूद मेडिकल टीम ने चंद्रकला का चेकअप किया ।
आपको जानकारी के बता दें
इस से पूर्व यह रिकार्ड इसी पुरई गांव के ईश्वर ओझा ने 17 वर्ष की उम्र में 6 घंटे तैर कर बनाया था जिसे चन्द्रकला ने आज तोड़ते हुए यह उपलब्धी अपने नाम दर्ज करा लिया है।
इसके साथ ही चन्द्रकला के कोच ओम ओझा ने भी सबसे कम उम्र के कोच के रूप में अपना नाम दर्ज कराया है जिसके लिए उन्हें भी वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। आज रिकॉर्ड बना लेने पर चंद्रकला ओझा ने खुशी जाहिर करते हुए सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
चंद्रकला ओझा , तैराक
लगातार 8 घंटे तक बिना ब्रेक लिए तैरना और वह भी अधिक दूरी तय करना था जिसे चंद्रकला ओझा ने आज पूरा कर लिया है और उन्हें गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
डॉ मनीष विश्नोई ,एशिया हेड गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड
भारी संख्या में ग्रामीणों के साथ उत्साहवर्धन के लिए क्षेत्र के विधायक और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू भी मौजूद रहे और चन्द्रकला को रिकार्ड पूरा करने पर सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। विशेष उपलब्धि हासिल करने के लिए चंद्रकला को शुभकामनाएं देते हुए गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि मेरे विधान सभा क्षेत्र में इस पुरई गांव की बेटी ने रिकॉर्ड बनाया है इसलिए मुझे और भी ज्यादा खुशी है। यहां आसपास के 5 से 7 गांव में भी विभिन्न खेलों को लेकर अच्छा माहौल बना हुआ है जिसे देखकर मैंने मुख्यमंत्री से खेल एकादमी बनाने की मांग की थी जिसे मुख्यमंत्री ने 2 अप्रैल को पुरई दौरा में घोषणा कर दी है।
ताम्रध्वज साहू , क्षेत्रीय विधायक व गृहमंत्री
इस अवसर पर विशेष रुप से गृह मंत्री व क्षेत्रीय विधायक ताम्रध्वज साहू , रिसाली महापौर शशि सिन्हा , जिला पंचायत सदस्य योगिता चंद्राकर , जनपद उपाध्यक्ष झमित गायकवाड , श्रम कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष केशव बंटी हरमुख , पुरई सरपंच उमा रिगरी सहित क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि गण , ग्रामीणजन , स्कूल के बच्चे एवं खिलाड़ी , दुर्ग भिलाई से पहुंचे अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।
Comments