AccidentDurg-Bhilai

भिलाई में पशु क्रूरता का आरोपी गिरफ्तार और XUV कार भी जब्त: बैंक मैनेजर ने अपनी कार से बेजुबान डॉग को रौंदा और घसीटा, दुर्ग पुलिस ने सख्त एक्शन लेकर पेश की मिसाल, पशु प्रेमियों ने जताया आभार

0

शिवगढ़ प्रेस / भिलाई। भिलाई में लापरवाह ड्राइविंग और पशु क्रूरता का मामला सामने आया। दरहसल रविवार 24 नवंबर 2024 शाम करीब 4:05 बजे एक दर्दनाक घटना ने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया था। जुनवानी रोड और डीमार्ट बायपास को जोड़ने वाली सड़क पर एक स्ट्रे डॉग, जो डिवाइडर के किनारे शांति से सो रही थी, लापरवाह कार चालक अखिल कुमार द्विवेदी की क्रूरता का शिकार हो गई। उस बेज़ुबान को आस-पास के लोग रोज खाना खिलाते थे और ख्याल रखते थे। भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 और 325 के तहत आरोपी अखिल कुमार द्विवेदी, पिता अर्जुन प्रसाद द्विवेदी, उम्र 36, निवासी- मॉडल टाउन, भिलाई के खिलाफ दिनांक 24-11-24 को लाभेश घोष, पिता- सुब्रत घोष, उम्र 25 वर्ष निवासी, जुनवानी रोड ने स्मृति नगर चौकी में मामला दर्ज कराया।

FIR के अनुसार, प्रार्थी ने बताया कि, मैं उपरोक्त पते पर रहता हूं मेरे घर के सामने एक कुत्ता जिसे मैं प्रतिदिन खाना पानी देकर उसकी देखभाल करता था कि दिनांक 24/11/24 के शाम करीबन 04/07 बजे मेन रोड डिवाईडर से चिपककर बैठी थी उसी समय एक सफेद रंग की महिंदा XUV 300 कार क्रमांक CG 07 CT 3678 का चालक अखिल कुमार द्विवेदी अपनी वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक अपने वाहन को चलाकर डिवाईडर के पास बैठी कुत्ता को ठोकर मारकर घसीटते हुये एक्सीडेंट कर दिया तब मै जाकर देखा कि डिवाईडर के पास बैठे कुत्ता की मृत्यु हो गयी है तब मै घटना के बारे में आदर्श राय एवं दीप्ती दानी को बताया हूं तब चौकी स्मृति नगर जाकर रिपोर्ट दर्ज कराया हूं।

भिलाई नगर CSP सत्य प्रकाश तिवारी के अनुसार, दिनांक 24-11-25 को लगभग 4:00 बजे शाम को महेंद्रा कार क्रमांक सीजी 07-सीटी 3678 के चालक द्वारा वाहन को तेज रफ्तार और लापरवाही पूर्वक चलाते हुए स्मृतिनगर डी मार्ट के पास डिवाइडर के पास बैठे कुत्ते को ठोकर मारकर घसीटते हुए ले गया जिससे गंभीर चोट आने से कुत्ते की मृत्यु हो गई। प्रकरण में स्मृति नगर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाही करते हुए वाहन चालक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 1234/24धारा 281,325 बीएनएस के तहत अपराध कायम कर चालक अखिल कुमार द्विवेदी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए वाहन को जब्त किया जाकर आरोपी को 26-11-24 को गिरफ्तार किया गया है और प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही की जा रही।

दुर्ग, राजधानी रायपुर समेत आस-पास के जिलों के तमाम पशु प्रेमियों ने दुर्ग IG राम गोपाल गर्ग, SP जीतेन्द्र शुक्ला का त्वरित कार्रवाई के लिए आभार व्यक्त किया है। इसके साथ ही भिलाई सिटी ASP सुखनंदन राठौड़, भिलाई नगर CSP सत्य प्रकाश तिवारी, सुपेला थाना TI राजेश मिश्रा, स्मृति नगर चौकी प्रभारी वंदिता पनिकर और विवेचक प्रधान आरक्षक पंकज चौबे की अहम भूमिका के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया है।

******************************

Vaibhav Chandrakar

आर्ट ऑफ़ लिविंग पूरे भारत के विद्यालय परिसरों को बना रहा है खुशहाल; माइलस्टोन एकेडमी भिलाई और अरपा रिवर वैली इंटरनेशनल स्कूल बिलासपुर में आयोजित होंगे आर्ट ऑफ़ लिविंग के कार्यक्रम

Previous article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in Accident