Dau Vasudev Chandrakar Kamdhenu University AnjoraAgricultureChhattisgarh

तीन दिवसीय” सूकर पालन प्रबंधन एवं उद्यमिता विकास प्रशिक्षण” का समापन

0

शिवगढ़ प्रेस / दुर्ग ,- दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग के अंतर्गत पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, अंजोरा में तीन दिवसीय सूकर पालन प्रबंधन एवं उद्यमिता विकास प्रशिक्षण का समापन 24 अक्टूबर 2024 को मुख्य अतिथि कुलपति डॉ.आर.आर.बी.सिंह , विशिष्ट अतिथि डॉ.लक्ष्मी अजगले, मुख्य कार्य पालन अधिकारी, छत्तीसगढ़ राज्य पशुधन विकास अभिकरण, अधिष्ठाता डॉ. सुशांत पाल, निदेशक फार्म डॉ.धीरेंद्र भोंसले, प्रशिक्षण आयोजक डॉ.रामचंद्र रामटेके, सहा.प्राध्यापक, विश्वविद्यालय जनसंपर्क अधिकारी डॉ. दिलीप चौधरी, डॉ.काशीराम बघेल, डॉ.आशुतोष तिवारी, डॉ. ओसामा कलीम, डॉ. दीप्ति किरण बरवा, डॉ.केशर परवीन, प्राध्यापकगणों के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।

इस प्रशिक्षण में विभिन्न विषय विशेषज्ञों के द्वारा सूकर पालन संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे छत्तीसगढ़ में सूकर पालन की संभावनाऐं, छत्तीसगढ़ की जलवायु के लिए उपयुक्त नस्ले, उनके आवास एवं सामान्य प्रबंधन, आहार प्रबंधन, सूकर में आकस्मिक शल्य चिकित्सा एवं प्राथमिक उपचार, सूकर में होने वाली महत्वपूर्ण बीमारियां, उनका टीकाकरण, रोकथाम, छत्तीसगढ़ एवं भारत सरकार द्वारा सूकर पालन को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे एन.एल.एम. (नेशनल लाइवस्टॉक मिशन) एवं नाबार्ड पोषित योजनाएं, आवेदन प्रक्रिया, बैंक लोन की प्रक्रिया, छत्तीसगढ़ राज्य में सूकर पालन में संभावनाओं के बारे में सारगर्भित व्याख्यान एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया।

इसमें प्रदेश के विभिन्न जिलो से आए लगभग 45 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.केशर परवीन के द्वारा किया गया।

******************************

Vaibhav Chandrakar

पावरग्रिड द्वारा भ्रष्टाचार के दुष्परिणाम पर मेढेसरा स्कूल, दुर्ग में हुआ भाषण और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

Previous article

छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र पुरुर वितरण केंद्र के तकनीकी कर्मचारियों के लिए सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *