Breaking NewsChhattisgarhDurg-Bhilai

छग सहकारी कर्मचारी संघ भरी दिवाली में अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर….आज सामूहिक अवकाश लेकर बालोद में धरना प्रदर्शन

0

शिवगढ़ प्रेस / बालोद ,- छग सहकारी कर्मचारी संघ भरी दिवाली में अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर है।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. दुर्ग, जिला दुर्ग (छ.ग.) को लिखे अपने पत्र के माध्यम् से बताया की संघ छत्तीसगढ सहकारी समिति कर्मचारी संघ रायपुर पं. क. 6685 के आव्हान पर लंबित तीन सूत्रीय जायज मांगो के समर्थन मे जिला स्तरीय ज्ञापन पत्र सौंपने एवं अनिश्चितकालीन आंदोलन मे शामिल हो रहे है।

अपनी लंबित तीन सुत्रीय मांगो के संबंध में निम्न समिति के कर्मचारी के समस्त सहकारी समिति कर्मचारी भाग ले रहे है।जिसमे 18 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक समिति कार्यालय मे काली पट्टी लगा कर कार्य किया।

आज 24 अक्टूबर को एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर जिला मुख्यालय जिला बालोद मे ज्ञापन रैली व धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री, सहकारिता मंत्री, खाद्यमंत्री के नाम कलेक्टर महोदय को ज्ञापन पत्र सौंपेगे। तीन सूत्रीय मांगो पर सकारात्मक पहल न होने पर 4 नवंबर से मांगो की पूर्ति तक प्रदेश स्तरीय अनिश्चितकालीन आंदोलन तूता रायपुर मे करेगे। जिसमें जिले के समस्त सहकारी समिति के कर्मचारी शामिल होंगे ।

******************************

Vaibhav Chandrakar

दुर्ग : कोड़िया गाँव का बेटा , मां भारती का सपूत और भारतीय सेना का जवान उमेश कुमार साहू शहीद

Previous article

पावरग्रिड द्वारा भ्रष्टाचार के दुष्परिणाम पर मेढेसरा स्कूल, दुर्ग में हुआ भाषण और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *