शिवगढ़ प्रेस / दुर्ग , – पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक डॉ. दीप्ति किरण बारा ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित वेटिको क्वीन आफ इंडिया में प्रथम रनरअप का खिताब हासिल किया साथ ही उन्हें मिसेज सेंट्रल इंडिया तथा मिस मोडलस्क्यू के टाइटल से भी नवाजा गया। वेटिको क्वीन आफ इंडिया का आयोजन द इंडियन वेटनरी एसोसिएशन एवं सैफी वेटमेट इंडिया द्वारा 16 एवं 17 अगस्त को लखनऊ के गोल्डन ब्लॉसम इंपिरियल में संपन्न कराया गया। इस प्रतियोगिता में देश भर के 20 राज्यों से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें विजेताओं का चयन बौद्धिक स्तर के अलावा विभिन्न मापदंड जैसे प्रतिभा, फिजिकल फिटनेस, व्यक्तिगत परिचय एवं साक्षात्कार, फोटोशूट, ब्युटी विथ पर्पस के आंकलन के आधार पर हुआ।
इस इवेंट के फाउंडर एवं ऑर्गेनाइज डॉ. निधि रावत ने बताया किया इवेंट भारत का पहला महिला पशुचिकित्सकों के लिए एक व्यापक मंच है जहां हमारा मानना है कि प्रत्येक महिला अपने वास्तविक स्वरूप में सुंदर है यह प्रेजेंट विविधता जैसे उम्र, रंग-रूप, शारीरिक प्रकार को समावेशित करता है जिसमें लेडी वेट अपनी बौद्धिक क्षमताओं के अलावा विभिन्न प्रतिभाओं का भी प्रदर्शन कर युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन सकती हैं।
दो दिवसीय इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय कुलपति डॉ. इंद्रजीत सिंह गढ़वासु, पंजाब एवं मेजर भूपेंद्र सिंह थे। अन्य सम्मानीय अतिथिगणों में डॉ.प्रवीण मलिक सी.ई.ओ.एग्री इन्नोवेट इंडिया, डॉ.उषारानी सदस्य पशुचिकित्सा परिषद, इंडियन वेटनरी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.सुधीर कुमार, इंडियन वेटनरी एसोसिएशन के महासचिव डॉ.विमल चौधरी, राष्ट्रीय संयोजक डॉ.जितेंद्र प्रसाद एवं डॉ. कैलाश उनियाल उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम में फैशन वर्ल्ड से क्राइम पेट्रोल प्रोड्यूसर प्रदीप पाली भी उपस्थित थे।
डॉ. दीप्ति किरण बारा की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.आर.आर.बी.सिंह, कुलसचिव डॉ.आर.के. सोनवणे , अधिष्ठाता डॉ. संजय शाक्य, विश्वविद्यालय जनसंपर्क अधिकारी डॉ.दिलीप चौधरी एवं समस्त प्राध्यापकगणों तथा कर्मचारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
===≠=≠===≠====≠====≠=====≠===
Comments