ChhattisgarhDurg-Bhilai

सीएससी का सपोर्टिव सुपरविजन प्रशिक्षण की समापन धमधा विकासखंड स्त्रोत केंद्र में , राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् रायपुर के निर्देश पर दिया गया प्रशिक्षण

0

शिवगढ़ प्रेस / दुर्ग , – राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् रायपुर के निर्देशानुसार विकासखंड धमधा जिला दुर्ग के विकासखंड श्रोत केंद्र धमधा में ” सीएसी का सपोर्टिव सुपरविजन ” प्रशिक्षण की शुरुआत बीआरसीसी महावीर वर्मा जी की उपस्थिति में हुआ । यह पांच दिवसीय प्रशिक्षण 29 जुलाई 2024 से 2 अगस्त 2024 तक आयोजित हुआ ।

इस अवसर पर विकासखंड श्रोत समन्वयक महावीर वर्मा ने सभी सीएसी को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अपने संकुल के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों में बच्चों की बुनियादी साक्षरता व संख्याज्ञान को मजबूत करने के लिए सीएसी का शिक्षकों को अकादमिक सहयोग करना बहुत जरुरी है इसीलिए इस प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है , तभी हम अपने संकुल के विद्यालयों में शिक्षकों को अकादमिक सहयोग कर पाएंगे ।

प्रशिक्षण में प्रमुख रूप से संकुल समन्वयकों को सीएसी भूमिका , सीएसी की अकादमिक व सहयोगात्मक पर्यवेक्षण की चुनौतियों, NEP 2020 ,NCF-fs पर चर्चा करते हुए FLN के अंतर्गत भाषा व गणित शिक्षण की रणनीति व समग्र शिक्षा से प्राप्त भाषा व गणित की शिक्षक संदर्शिका व अभ्यास पुस्तिका के उपयोग की समझ तथा पाठ्य पुस्तक के साथ आपसी सामंजस्य , कक्षा अवलोकन की तैयारी , कक्षा अवलोकन हेतु चेकलिस्ट , फीडबैक , सहयोगात्मक पर्यवेक्षण की रणनीतियां , संकुल स्तर पर आकादमिक सहयोग के बारें में विस्तार से चर्चा किया , सभी सीएसी को स्कूल में जाकर कक्षा अवलोकन प्रक्रिया को समझने का अवसर दिया गया ।

प्रशिक्षण में डाइट से उपस्थित भट्टाचार्य मैडम ,अनुजा मैडम , FLN प्रभारी हेमंत साहू द्वारा सभी सीएसी को प्रशिक्षण की महत्ता पर बात करते हुए पुरे उत्साह के साथ प्रशिक्षण लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। प्रशिक्षण में उपस्थित विकासखंड शिक्षा अधिकारी कैलाश साहू द्वारा सभी सीएसी को FLN लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रत्येक स्तर पर प्रयास करने की बात कही गयी ।

इस प्रशिक्षण को सफल बनाने में श्री महावीर वर्मा खंड श्रोत समन्वयक धमधा , कैलास साहू विकासखंड शिक्षा अधिकारी धमधा,संगीता देवांगन (ABEO धमधा) , बेनीराम वर्मा (ABEO धमधा) , प्रवीण मिश्रा जी का विशेष मार्गदर्शन रहा ।

इस प्रशिक्षण में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में नीलम ताम्रकार विरेन्द्र देवांगन,भूषण सिन्हा व वशुंधरा पांडे का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

Vaibhav Chandrakar

कामधेनु विश्वविद्यालय में विस्तार शिक्षा परिषद की बैठक संपन्न

Previous article

NDTV के पत्रकार निलेश त्रिपाठी को दिल्ली में मिलेगा अवार्ड

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in Chhattisgarh