High Court BilaspurChhattisgarhDist. Legal Services AuthorityDistrict & Sesion Court - District DurgDurg-Bhilai

” माननीय सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली के निर्देश पर 29 जुलाई 2024 से 03 अगस्त 2024 को ‘विशेष लोक अदालत’ का दुर्ग में होगा आयोजन “

0

शिवगढ प्रेस / दुर्ग – माननीय उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली में दिनांक 29 जुलाई 2024 से 03 अगस्त 2024 तक ‘विशेष लोक अदालत” का आयोजन अखिल भारतीय स्तर पर किया जाना प्रस्तावित है। जिसमें माननीय सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष लंबित प्रकरणों को चिन्हांकित करते हुए लंबित प्रकरणों के अधिकाधिक संख्या में निराकरण का प्रयास किया जाना है। माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आयोजित उक्त विशेष लोक अदालत हेतु छत्तीसगढ़ राज्य से संबंधित ऐसे मामले जो माननीय उच्चतम न्यायालय के समक्ष लंबित है, की सूची में दुर्ग जिले से संबंधित कुल 22 प्रकरणों को निराकृत किये जाने हेतु चिन्हांकित किया गया है। “विशेष लोक अदालत” हेतु चिन्हांकित प्रकरणों हेतु प्री-सीटिंग, जिला एवं सत्र न्यायालय दुर्ग में आयोजित की जा रही है। जिसमें वरिष्ठतम न्यायाधीश द्वारा प्रकरण के उभयपक्षों के मध्य आपसी सहमति से राजीनामा का प्रयास किया जावेगा। चिन्हांकित प्रकरणों के निराकरण हेतु आयोजित प्री-सीटिंग हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग की ओर से पक्षकारों को प्री-सीटिंग में उपस्थित होने हेतु सूचना पत्र प्रेषित किया जा रहा है।

Vaibhav Chandrakar

दुर्ग ब्रेकिंग : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं ने प्रदान की जा रही है गुणवत्ता विहिन यूनिफॉर्म का जताया विरोध

Previous article

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दुर्ग के विभिन्न पैरालीगल वालेन्टियर्स के द्वारा आयोजित किया गया 31 मई को “तम्बाखू निषेध दिवस”

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *