क्षेत्र के जनप्रतिनिधि रुपेश देशमुख ने कहा घटिया निर्माण कार्यों की शिकायत जिला प्रशासन के अधिकारियों व ईडी से होगी शिकायत
शिवगढ़ प्रेस / दुर्ग :- दुर्ग जिले के दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत निकुम से लगे निकुम , रूदा , भोथली को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण किया गया है । काफी लेट लतीफी के बाद हुए सड़क निर्माण से क्षेत्र के लोगों में उम्मीद जगी थी कि अब उन्हें भी आवागमन के लिए बेहतरीन सड़क मिल पाएगी लेकिन इसमें संबंधित विभाग के कार्यपालन अभियंता राहुल कश्यप के संरक्षण में ठेकेदार के द्वारा जमकर भ्रष्टाचार कर किया गया है।
लगभग 1 करोड़ 38 लाख की लागत वाली सड़क में ना कहीं आईकेट लगा है और ना ही, संकेत बोर्ड । खास बात यह है कि इस सड़क को निर्माण किये महज 3 माह ही हो रहा है और तीन माह में सड़क से डामर और मटेरियल अलग होने लगा है जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों व सरपंचो में काफी रोष व नाराजगी है। तो वही क्षेत्र के जनप्रतिनिधि इस घटिया निर्माण कार्यों की शिकायत जिला प्रशासन के अधिकारियों व ईडी से करने जा रहे हैं।
रुपेश देशमुख , जनप्रतिनिधी
ज्ञात हो की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग के अंतर्गत निकुम , रूदा, भोथली सड़क का निर्माण किया गया है जिनका कार्य एजेंसी , विभाग के चहेते ठेकेदार दुर्ग के मेसरज एन सी नाहर है।
====≠===≠====≠===≠===≠===≠===
Comments