CSPDCLDurg-Bhilai

जामगांव-आर वितरण केंद्र के तकनीकी कर्मचारियों के लिए ‘‘विद्युत सुरक्षा कार्यशाला’’ का आयोजन

0

शिवगढ़ प्रेस दुर्ग / दुर्ग :- छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के अंतर्गत भिलाई संभाग के मैदानी अमलों में कार्यरत विद्युत कर्मियों हेतु दिनांक 20 दिसंबर 2023 को जामगांव(आर) वितरण केंद्र में एकदिवसीय ‘‘विद्युत सुरक्षा कार्यशाला’’ का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अभियंता एम.जामुलकर एवं अतिरिक्त मुख्य अभियंता एच.के.मेश्राम मेश्राम मुख्य रुप से उपस्थित हुए।

मुख्य अभियंता श्री जामुलकर द्वारा तकनीकी एवं ठेका कर्मचारियों को सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए कार्य करने एवं लाइन मेन्टेनेंस तथा एरियर्स रिकवरी के उपायों के विषय में जानकारी दी गई। श्री जामुलकर ने कहा कि विद्युत सुरक्षा के बुनियादी सिद्धांतों को समझकर और पालन करके ही विद्युतीय दुर्घटनाएं रोकी जा सकती हैं। ज्यादातर हादसे छोटी-छोटी लापरवाही से होते हैं, इसलिए बचाव के साधनोें का पूरा उपयोग कर ही बिजली का कार्य किया जाना चाहिये। अतिरिक्त मुख्य अभियंता एच.के. मेश्राम ने मैदानी अमलों को निर्देश देते हुए कहा कि विद्युत कनेक्शन में सहीं अर्थिंग बहुत महत्वपूर्ण है, ये बात सभी उपभोक्ताओं को बताएं और स्वयं भी इसकी जांच भी करें।

कार्यपालन अभियंता धर्मेन्द्र कुमार भारती ने मैदानी अमलों को सुरक्षा उपकरणों जैसे सेफ्टी बेल्ट, हेलमेट, दस्ताने, टेस्टर, डिस्चार्ज राड आदि का उपयोग करते हुए कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सुरक्षा उपकरणों की नियमित तौर से जांच करें और खराब होने पर तत्काल बदलें। अधिकारियों द्वारा सुरक्षा उपकरण जैसे डिस्चार्ज राड, सेफ्टी बेल्ट, हेलमेट, दस्तानों आदि के सुरक्षात्मक उपयोग के बारे में विस्तार से बताते हुए कर्मचारियों के द्वारा किस प्रकार उपकरणों का उपयोग करना है इनको प्रायोगिक तौर से दिखाया गया। कार्यक्रम के दौरान तकनीकी कर्मचारियों द्वारा अपने सुरक्षा संबंधित अनुभवों एवं कार्य के दौरान आने वाले परेशानियों को भी साझा किया गया। कार्यक्रम में जामगांव(आर) वितरण केंद्र के समस्त तकनीकी कर्मचारी उपस्थित हुए। इस दौरान मुख्य अभियंता द्वारा उक्त वितरण केंद्र के कार्यों का भी जायजा लिया गया।

कार्यक्रम में कार्यपालन अभियंता श्रीमती अनसुईया ठाकुर एवं सुनील चौहान, सहायक अभियंता भूपेश वर्मा एवं कनिष्ठ अभियंता कमल देशमुख सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए।

Vaibhav Chandrakar

दुर्ग जिले के राइस मिलों की मनमानी… देखिए सूची कितनों ने समय पर चांवल जमा न कर पहुंचाई शासन को क्षति …

Previous article

किरण देव जैसे अनुभवी, वरिष्ठ, संगठन निष्ठ और कर्मठ नेता को प्रदेश भाजपा की कमान देने से पार्टी सफलता के नए शिखरों को छुएगी – जितेन्द्र वर्मा

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in CSPDCL