शिवगढ़ प्रेस / दुर्ग :- दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग में कुलपति डॉ.आर. आर.बी.सिंह के मार्गदर्शन व निर्देशानुसार दो दिवसीय अंतर महाविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति ने खिलाड़ियों को संबोधन में कहा कि शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए खेल आवश्यक है एवं खिलाड़ियों को शपथ दिलाकर खेल भावना के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि खेल तनाव को दूर कर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है खेल हमारे बौद्धिक विकास के लिए आवश्यक है। इस प्रतियोगिता में वेटनरी कालेज, अंजोरा, दुग्ध एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, रायपुर एवं फिशरीज कॉलेज कवर्धा के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
इसमें गोला फेंक, भाला फेंक, लंबी कूद, कबड्डी (पुरुष) खो-खो (महिला एवं पुरुष), वॉलीबॉल (महिला एवं पुरुष), बैडमिंटन, टेबल टेनिस एवं दौड़ 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर एवं ऊंची कूद आदि खेलों का आयोजन किया गया जिसमें वेटरनरी कॉलेज अंजोरा प्रथम स्थान प्राप्त कर ओवरऑल विजय बना।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. नीलू गुप्ता ने खेल स्पर्धा एवं इस इवेंट के बारे में विस्तार से जानकारी दी । इस प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कुलसचिव डॉ. आर.के.सोनवणे ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार से सम्मानित किया।
इस प्रतियोगिता के दौरान अधिष्ठाता वेटनरी कॉलेज अंजोरा डॉ. एस.के.तिवारी, अधिष्ठाता फिशरीज कॉलेज कवर्धा डॉ.राजू शारदा, विश्वविद्यालय जनसंपर्क अधिकारी डॉ.दिलीप चौधरी, प्राध्यापकगण, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। क्रीड़ा अधिकारी श्री ए.बी.एस.दीवान द्वारा समस्त खेलों का संचालन किया गया
Comments