शिवगढ़ प्रेस : दुर्ग : भिलाई :- छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में रविवार रात एक हृदय विदारक घटना से सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार जीजा साले की मौत हो गई। एक तेज रफ्तार पिकअप चालक ने पहले तो स्कूटी को सामने से टक्कर मारते हुए 5-6 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया। पिकअप के साथ स्कूटी को घसीटने के साथ आग की चिंगारी निकलता हुआ वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
दुर्घटना में मृतक दोनों युवकों की पहचान नेवई भाठा निवासी दीपक गुप्ता (30 साल) और कांट्रैक्टर कालोनी निवासी चंदन गुप्ता (27वर्ष) के रूप में हुई। दोनों रिश्ते में जीजा साले हैं और रविवार रात 11 बजे के आसपास नेवई भाठा अपने घर जा रहे थे। जैसे ही वो लोग मरोदा ब्रिज के ऊपर पहुंचे थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दीपक और चंदन के दोनो पैर कट गए वहीं लहूलुहान हालत में गिर गए। स्कूटी पिकअप के सामने फंस गई। पिकअप चालक इसके बाद गाड़ी को रोकने के बजाय स्कूटी को गाड़ी के साथ घसीटते हुए 5-6 किलोमीटर दूर ले गया। इस दौरान पूरे सड़क में आग की चिंगारी निकलती रही। कुछ लोगों ने सड़क पर आग उगलती इस पिकअप का वीडियो बनाया।
जो अब वायरल हो रहा है देखिए वीडियो
चंदन साव की दो बेटी हैं। बड़ी 6 साल की अक्षिता और छोटी दो साल की अदिति है। वहीं चंदन के जीजा दीपक गुप्ता के तीन बच्चें हैं। घर वालों ने आरोप लगाया है कि दुर्घटना के समय स्कूटी में लगभग एक से डेढ़ लाख रुपए भी थे। इसमें कुछ रुपए पुलिस को मिले, लेकिन बाकी की रकम नहीं मिली।
बड़ी हिम्मत कर इस पूरी घटना का विडिओ बनाने वाले मनोज कुमार गोयल ने बताया कि बाइक में जाते हुए उन्होंने देखा कि लगभग 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार में पिकअप चालाक बाइक को घसीट रहा है जिससे गाड़ी आग उगल रही हैं तो उन्होंने इस घटना का तत्काल वीडियो बनाया। पिकअप चालक 120-130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से स्कूटी को घसीटते हुए भाग रहा था। मनोज का कहना है कि यदि वो पिकअप चालाक की नियत से साफ पता चल रहा था कि यदि वह पीछा करते वो उन्हें भी जान से मार सकता था।
परिवार जनों ने तो यह भी आशंका जताई है कि दीपक गुप्ता कॉपरेटिव संचालक था और चंदन बर्तन बेचता था। उन्हें आशंका है कि जिस पिकअप ने उन्हें टक्कर मारी है वो चावल तस्कर की थी। इसीलिए पुलिस उन लोगों को बचाने में जुटी हुई है।
===≠====≠====≠====≠=====≠==≠=
Comments