Cm Bhupesh BaghelChhattisgarhDurg-BhilaiStatement

दुर्ग : सीएम भूपेश बघेल का बयान – प्रधानमंत्री को झूठ बोलना अच्छा लगता भी नहीं लेकिन लोगों को बताना भी है जरूरी , बिहार सरकार की जातिगत जनगणना केंद्र सरकार के गाल पर तमाचा , विजय बघेल भाजपा में जाकर सीख गए हैं झूठ बोलना

0

शिवगढ़ प्रेस : दुर्ग : दुर्ग :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शाम दुर्ग जिला न्यायालय परिसर पहुंचे जहा उन्होने जिला अधिवक्ता संघ दुर्ग के लिए 2 करोड़ 53 लाख से स्वीकृत आदर्श ई लाइब्रेरी का लोकार्पण और बार रूम का भूमिपूजन किया ।

जिला न्यायालय दुर्ग परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश के अलावा राज्य महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा , दुर्ग विधायक अरुण बोरा , महापौर धीरज बाकलीवाल , भिलाई विधायक देवेंद्र यादव , पुर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर, जिला अधिवक्ता संघ की अध्यक्ष नीता जैन उपस्थित है।

भूपेश बघेल , सी एम

इस दौरान पत्रकारों से रूबरू हुए और जगदलपुर प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा छत्तीसगढ़ में सरकार बनने पर पीएससी घोटाले की जिम्मेदार अधिकारियों को जेल भेजने के जवाब में सीएम ने कहा कि शिकायत क्या है वह हमें बताएं हम जांच जरुर कराएंगे , प्रधानमंत्री तो जुमलेबाजी करते हैं प्रधानमंत्री को झूठा बोलना अच्छा लगता भी नहीं लेकिन उनके झूठ को लोगों को बताना भी जरूरी है।

भूपेश बघेल , सी एम

बिहार की सरकार ने जातिगत जनगणना करके केंद्र सरकार के गाल पर तमाचा मारा है कि यदि राज्य जातिगत जनगणना कर सकते हैं तो केंद्र क्यों नहीं ?

भूपेश बघेल , सी एम

पाटन विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल द्वारा कम को चुनाव को देखते हुए बुलेट पर घूमने के आरोप पर कहा कि पाटन मेरा घर है और मैं वहां पैदल भी चलता हूं और जहां तक विजय बघेल की बात है तो वह भाजपा में जाकर अब झूठ बोलना भी सीख गए हैं।

भूपेश बघेल , सी एम

===≠===≠===≠==≠===≠===≠===≠===≠==

Vaibhav Chandrakar

महात्मा गांधी की जयंती पर मैडलिस्ट खिलाड़ियों को मिलेगा “कांग्रेस खेल प्रतिभा सम्मान”

Previous article

देखिए वायरल वीडियो ; कान्हा नेशनल पार्क : पेन्थर कब्स… तेंदुए के तीन नन्हे बच्चे…उनकी अठखेलियों के अद्भुत नजारे…

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *