PoliticialDurg-BhilaiStatement

छत्तीसगढ़ में तुष्टिकरण की राजनीति का बोलबाला क्यों : सांसद विजय बघेल

0

शिवगढ़ प्रेस दुर्ग : दुर्ग :- छत्तीसगढ़ में परिवर्तन की आंधी चल रही है। कमीशन, करप्शन और क्राइम की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए छत्तीसगढ़ की जनता तैयार है। छत्तीसगढ़ को कर्ज में डूबो देने वालों का दिवाला निकलना तय है इसलिए हार के डर से कांग्रेस की सरकार भरोसे के सम्मेलन करके जनता को ठगने और बरगलाने का काम कर रही है। उक्त बातें दुर्ग लोकसभा सांसद और पाटन से भाजपा विधायक प्रत्याशी विजय बघेल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है।

सांसद विजय बघेल ने कहा कि यह स्पष्ट हो गया है कि राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान में नफरत बेचने का काम कर रहे हैं। उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार में दुर्ग संभाग और जिले से 6 मंत्री होने के बाद भी जिले में धड़ल्ले से धर्म परिवर्तन और लव जिहाद पर माहौल बिगाड़ने और साजिश करने का आरोप लगाते हुए प्रदेश की भूपेश सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने बीएसपी की एक घटना को जिक्र करते हुए कहा कि भूपेश सरकार की तुष्टिकरण की नीति की वजह से प्रदेश में लव जिहाद के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा प्रदेश का सामाजिक सौहार्द और सद्भाव का माहौल बिगड़ रहा है।

सांसद श्नी बघेल ने कहा कि कांग्रेस नेता व छत्तीसगढ़ के मंत्री मोहम्मद अकबर के क्षेत्र कवर्धा में भगवा ध्वज का अपमान हुआ। हिन्दू समाज ने इसका विरोध किया, तब राज्य सरकार ने न्याय देने की बजाए क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया। हिन्दू समाज को इस सरकार ने प्रताड़ित करने का भरपूर प्रयास किया है। ऐसा दृश्य छत्तीसगढ़ वासियों ने कभी नहीं देखा। व

वहीं उन्होंने कहा कि बिरनपुर की सामूहिक नरसंहार की घटना हमने देखी है, किस तरह से साहू समाज के होनहार युवक भुनेश्वर साहू की निर्मम हत्या की गई। अभी कुछ दिन पहले खुर्सीपार में सिख समाज के देशभक्त युवक मलकीत सिंह ने हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया तो कुछ लोगों ने उसकी बर्बरता पूर्वक हत्या कर दी। आखिर हमारे छत्तीसगढ़ में यह सब क्यों हो क्या रहा है? यह कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ को किस दिशा में लेकर जाना चाहती है। उन्होंने प्रदेश की जनता से अब प्रदेश में सरकार बदलने का आव्हान किया है।

===≠===≠===≠===≠===≠====≠===≠====

Vaibhav Chandrakar

स्वराज का नारा देने वाले स्वामी दयानंद सरस्वती की तस्वीर के तिरस्कार से पूर्व छात्रों में नाराजगी

Previous article

“पशुपालन एवं मात्स्यिकी में डिप्लोमा पाठ्यक्रम” में जारी हैं ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in Politicial