InaugurationDurg-Bhilai

भिलाई ; न्यायिक आवासीय कॉलोनी का हुआ उद्घाटन… भिलाई-03 में माननीय न्यायमूर्ति श्री रमेश सिन्हा, चीफ जस्टिस, उच्च न्यायालय छ०ग० बिलासपुर द्वारा किया गया वर्चुअल माध्यम से….

0

शिवगढ़ प्रेस : दुर्ग : दुर्ग :- 08 सितंबर को माननीय न्यायमूर्ति श्री रमेश सिन्हा मुख्य न्यायाधीश, उच्च न्यायालय छ०ग० बिलासपुर द्वारा वर्चुअल माध्यम से मिलाई -03 में नव निर्मित न्यायिक आवासीय कॉलोनी का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर माननीय न्यायमूर्ति श्री रमेश सिन्हा, मुख्य न्यायाधीश, उच्च न्यायालय छ०ग० बिलासपुर एवं छ०ग० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के कार्यपालक अध्यक्ष / न्यायमूर्ति श्री गौतम भादुड़ी द्वारा वर्चुअल माध्यम से गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की गई। उ‌द्घाटन के इस कार्यक्रम में मंच का संचालन, श्री आशीष डहरिया, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग द्वारा, माननीयों का स्वागत उद्बोधन श्रीमती नीता यादव, जिला एवं सत्र न्यायालय दुर्ग द्वारा तथा धन्यवाद प्रस्ताव श्री संतोष ठाकुर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जिला न्यायालय दुर्ग द्वारा किया गया ।

स्वागत उद्बोधन में श्रीमती नीता यादव, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, दुर्ग द्वारा वर्चुअल / भौतिक रूप से आज के कार्यकम में उपस्थित सभी सम्माननीयों का स्वागत करते हुए भिलाई-03 में नवनिर्मित न्यायिक आवासीय कॉलोनी के बारे में बताया कि भिलाई-03 में न्यायिक अधिकारियों हेतु 02 तथा अन्य न्यायिक कर्मचारीगण हेतु 18 आवास, इस प्रकार कुल 20 आवास का निर्माण किया गया है तथा साथ ही सामुदायिक भवन तथा खेल के मैदान का अभूतपूर्व निर्माण किया गया है जो निश्चित ही न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारियों हेतु उपयोगी साबित होगा।

कार्यक्रम के अग्रशरण में माननीय गौतम भादुड़ी, न्यायमूर्ति / कार्यपालक अध्यक्ष, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि प्रायः यह देखा गया है कि अधिकारियों, कर्मचारियों हेतु मूलभूत सुविधाओं का अभाव होता है इसी दिशा में संबंधित उच्चाधिकारियों की बैठक आयोजित किया जाकर आवासीय परिसर के निर्माण के संबंध में निर्देश प्रसारित किया गया, भिलाई-03 में नवनिर्मित न्यायिक आवासीय परिसर इसी का एक उदाहरण है, जो अपने आप में इस दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

कार्यकम के मुख्य अतिथि के रूप में वर्चुअल माध्यम से माननीय न्यायमूर्ति श्री रमेश सिन्हा, मुख्य न्यायाधीश, छ०म० उच्च न्यायालय बिलासपुर, द्वारा अपने उद्योवन में न्यायिक आवासीय परिसर का वर्चुअल शुभारंभ करते हुए समस्त न्यायिक अधिकारी व कर्मचारीगणों को खुशियों की सौगात दी।
==≠===≠====≠===≠===≠==≠===≠==

Vaibhav Chandrakar

दुर्ग ; नेशनल लोक अदालत का आयोजन 09 सितंबर 2023 को …. जहां दौरे पर आ रहे हैं माननीय श्री न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी, न्यायाधीश, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय और कार्यकारी अध्यक्ष, सीजी राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण …

Previous article

दुर्ग जिले के शिव धाम कौड़िया में आयोजित प. प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले के शिव महापुराण कथा स्थल का हुआ आज भूमिपूजन

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in Inauguration