Durg PoliceChhattisgarh

दुर्ग पुलिस : तालपुरी के बाद उरला के बांबे आवास में सरप्राइस चेकिंग से मचा हड़कंप ,कुछ लोग लिए गए हिरासत में तो ,,,मिले आपत्तिजनक सामग्रियां

0

शिवगढ़ प्रेस : दुर्ग :- दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र के बॉम्बे आवास में , जहां 2000 से अधिक मकान है इसमें आज दुर्ग पुलिस ने सरप्राइज चेकिंग के माध्यम से आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों को चेतावनी दी। मोहन नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत उरला के बांबे आवास में सस्ती दरों पर मिले मकान की वजह से यहां असामाजिक एवम अपराधिक तत्वों एवं आपराधिक गतिविधियों का जमावड़ा होता है, इसी वजह से इनके खिलाफ पुलिस ने यह अभियान चलाया ।

इस सरप्राइज चेकिंग में भारी पुलिस बल के साथ सुबह 4 बजे दुर्ग पुलिस जांच में निकली इस टीम ने 7 राजपत्रित अधिकारी, 17 निरीक्षक , 250 जवान शामिल थे। इस बीच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव ने लोगों को बिना पुलिस वेरिफिकेशन के किराए में मकान नहीं देने की हिदायत दी गई। किसी भी आपराधिक गतिविधि की जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा अनजान व्यक्तियों के इस क्षेत्र में नजर आने पर भी पुलिस को सूचित करने के निर्देश दिए गए।

संजय ध्रुव , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

Vaibhav Chandrakar

दुर्ग ब्रेकिंग : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास…दुर्ग जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने सुनाया फैसला

Previous article

दुर्ग ब्रेकिंग ; जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन गिरफ़्तार , करोड़ों के घोटाले का है आरोप

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in Durg Police