Press ConferenceChhattisgarhDurg-Bhilai

भिलाई : ईडी के ऑफिस और ईडी के पीआरओ में सामंजस्य की कमी : संपत्ति अटैच की झूठी खबर फैलाकर छवि खराब करना उद्देश्य :- विधायक देवेन्द्र यादव

0

शिवगढ़ प्रेस : दुर्ग : दुर्ग :- शराब लाबी में आज पड़े छपे के साथ ही ईडी ने आज अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में कोयला लेवी वसूली घोटाले में IAS सुश्री रानू साहू, सूर्यकांत तिवारी, देवेंद्र यादव, विधायक, चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक और अन्य की 90 अचल संपत्तियों, लग्जरी वाहनों, आभूषणों और 51.40 करोड़ रुपये की नकदी को अस्थायी रूप से कुर्क किया है।

बस फिर क्या था आज राज्य की राजनीति ने फिर करवट बदल ली और फिर इस मामले में नाम आने पर भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ने अपने बंगले में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और ईडी की कार्यवाही को लेकर कहा कि ईडी कहती हैं कि हमने कार्यवाही नही की है , हम जब भी कोई कार्यवाही करते है तो पहले नोटिस देते हैं , लेकीन ईडी का पीआरओ सीधे ट्विटर के माध्यम से बताता है कि देवेंद्र यादव की इतनी संपत्ति अटैच कर दी गई है , जबकि इसकी जानकारी रायपुर के ईडी ऑफिस को नही है यह कैसे हो गया । ईडी की ओर से की जा रही इस कार्यवाही के बारे में तो भाजपा को भी पहले से जानकारी होती हैं वही इस बारे में बताए कि आखिर ऐसा कैसे संभव हुआ है जबकि मेरी संपत्ति का ब्यौरा भी स्पष्ट है , जिसे मैने 2013 और 2018 के चुनाव में अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया हुआ है । यह सब कुछ एक षडयंत्र के तहत अगले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर किया जा रहा है जिससे हम डरने वाले नहीं हैं।

देवेंद्र यादव , विधायक, भिलाई

Vaibhav Chandrakar

बजरंग दल को लेकर गृहमंत्री ने कहा गलत तरीके से कार्य करने वालों पर कार्यवाही होगी

Previous article

कामधेनु विश्वविद्यालय में एक दिवसीय देशभक्ति एवं पुराने गीत प्रतियोगिता का आयोजन

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *