शिवगढ़ प्रेस : दुर्ग : – दुर्ग में 24 अप्रैल को आयोजित हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के प्रथम दीक्षांत समारोह में वर्ष 2020 , 2021 , 2022 के विभिन्न संकायों में प्रवीण्य 126 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक और 13 शोधार्थियों को डॉक्टरेट की उपाधि से अलंकृत किया गया।
दुर्ग विश्वविद्यालय के 8वें स्थापना दिवस के अवसर पर बीआईटी ऑडोटोरियम में आयोजित इस प्रथम दीक्षांत समारोह में 125 विद्यार्थियों के साथ ही कु श्रीयांजलि पाणिग्रही को भी वर्ष 2022 के लिए अपने बी.ए. ( B A )संकाय में प्रवीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक प्रमाण पत्र द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विशेष उपस्थित में सम्मानित किया गया ।
इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बिष्वभूषण हरिचंदन वर्चुअली उपस्थित रहे। साथ ही इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू जी,दुर्ग विधायक अरूण वोरा ,भिलाई विधायक श्री देवेन्द्र यादव , सांसद विजय बघेल,दुर्ग नगर निगम महापौर धीरज बाकलीवाल ,रिसाली महापौर शशि सिन्हा ,पुलिस जवाबदेही प्राधिकार सदस्य रामकली यादव ,संदीप वोरा , विकास यादव के साथ ही विभिन्न विश्वविद्यालय के कुलपति एवं कुलसचिवगण, महाविद्यालय के प्राचार्य एवं प्राध्यापक, कार्य परिषद एवं विद्या परिषद के सदस्णगण, संकाय अध्यक्ष आदि शामिल हुए थे।
====≠=====≠======≠======≠====
Comments