Dau Vasudev Chandrakar Kamdhenu University AnjoraChhattisgarhUncategorized

सी एम भूपेश दाऊ के कृषि सलाहकार प्रदीप शर्मा का भ्रमण कामधेनु विश्वविद्यालय अंजोरा, दुर्ग में

0

शिवगढ़ प्रेस : दुर्ग : दुर्ग :- दाऊ श्री वासुदेव चन्द्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग में आज दिनांक 22 मार्च23 को मुख्यमंत्री जी के योजना, नीति,कृषि एवं ग्रामीण विकास सलाहकार प्रदीप शर्मा, छत्तीसगढ़ शासन एवं उनकी टीम ने विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के अंतर्गत स्थापित बकरी, डेयरी, सुकर, मुर्गी पालन, लघु प्राणी गृह, चारा उत्पादन इकाई, 1सी.जी.आर. एण्ड वी.रेजिमेंट एन.सी.सी., अंजोरा में घुड़सवारी आदि का भ्रमण एवं अवलोकन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.(कर्नल)एन.पी.दक्षिणकर, कुलसचिव, निदेशकगण, अधिष्ठाता, प्राध्यापकगण, विश्वविद्यालय जनसंपर्क अधिकारी, कृषि विज्ञान केंद्र के समन्वयक एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण की उपस्थिति में किया। इस अवसर पर कुलपति जी ने उन्हें विश्वविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के अंतर्गत विभिन्न इकाईयों में संचालित शैक्षणिक, अनुसंधान एवं विस्तार गतिविधियों के बारे में संक्षिप्त ब्यौरा प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री जी के योजना, नीति,कृषि एवं ग्रामीण विकास सलाहकार प्रदीप शर्मा, छत्तीसगढ़ शासन ने उपस्थित प्राध्यापको, वैज्ञानिको से विश्वविद्यालय द्वारा अंगीकृत गांव एवं गौठान के बारे में चर्चाकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि छोटी-छोटी विभिन्न योजनाएं तैयार कर विश्वविद्यालय शासन को प्रस्तुत करें। परियोजनाऐं ऐसी हो जिसका सामाजिक महत्व हो। शासन हर स्तर पर विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाने में तत्परता से सहयोग करेगा। शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरुवा, घुरुवा, बारी योजना अंतर्गत गोबर, गोमूत्र तथा दूध से बनने वाले उत्पाद पर समय-समय पर पशुपालकों एवं डेयरी व्यवसायियों को तकनीकी एवं व्यवहारिक ज्ञान से प्रशिक्षित कर शासन द्वारा उन्हें दी जाने वाली सुविधाओं से अवगत कराया जाए ताकि उनके आय में वृद्धि हो सके।

Vaibhav Chandrakar

जानिए क्या हुआ ? जब सायकल से यात्रा के दौरान दाऊजी का सामना हुआ शेर से …. स्व. दाऊ वासुदेव चंद्राकर जी – जीवन वृतांत – 05

Previous article

सहकारी समिति मर्या.बोरिगारका के अध्यक्ष राजेश साहू ने किसानों को मिठाई खिलाकर किया प्रदेश के मुखिया का आभार व्यक्त

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *