आर्ट ऑफ लिविंग के इस विद्यालय में नर्सरी से कक्षा 12 वीं लगभग 500 बच्चे हो रहे लाभांवित
आर्ट ऑफ लिविंग के वेद विज्ञान महाविद्यापीठ ट्रस्ट बेंगलुरु द्वारा संचालित निशुल्क विद्यालय श्री श्री ज्ञान मंदिर पंपापुर में मनाई गई रंगों की होली ।
होली के पर्व पर आज वनांचल की गोद में बसे पंपापुर गांव के श्री श्री ज्ञान मंदिर विद्यालय में रंग बिरंगी रंगों से सजी होली का त्यौहार बड़े आनंद और उर्जामय में माहौल में मनाया गया ,जिसमें सरगुजा जोन के आर्ट ऑफ लिविंग टीचर कोऑर्डिनेटर संजय अग्रवाल , संस्था के साधक अमित साहू बच्चों के साथ होली मिलन समारोह में शामिल होने पहुंचे। विद्यालय के सभी बच्चे एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली का उत्सव उल्लास मय वातावरण में मनाया।
बच्चों को इस प्रकार से मिल रहा निशुल्क शिक्षा का लाभ
श्री श्री ज्ञान मंदिर विद्यालय पंपापुर के समन्वयक संजीव वर्मा ने बताया
इस शैक्षणिक सत्र में नर्सरी से लेकर कक्षा बारहवीं तक लगभग अध्ययनरत 480 छात्र-छात्राएं हमारे विद्यालय के माध्यम से निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं जहां पर बच्चों के स्कूल आवागमन के लिए बस की सुविधा भी उपलब्ध है । इसके साथ ही बच्चों को मध्यान भोजन भी उपलब्ध करा रहे हैं । हमारे विद्यालय के संचालन में संस्था से जुड़े समर्पित स्वयंसेवकों के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष सहयोग से यह सुविधा बच्चों को निशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। जल्दी ही विद्यालय के स्वयं की जमीन पर एक पूर्ण सर्वसुविधा युक्त विद्यालय भवन में छत्तीसगढ़ स्तर पर आर्ट ऑफ लिविंग का मॉडल स्कूल पंपापुर में बनाया जाएगा , जिस पर कार्य योजना अभी प्रक्रिया जारी है । सर्व सुविधा युक्त भवन तैयार होने के बाद इस क्षेत्र के अधिक से अधिक बच्चों को निशुल्क शिक्षा के साथ योग प्राणायाम ध्यान और मानवीय मूल्यों पर आधारित शिक्षा का लाभ मिल पाएगा ।
आयोजन में रहे उपस्थित
विद्यालय के होली मिलन के इस आयोजन में विद्यालय के प्राचार्य
विनेश राजवाड़े व शिक्षकगण
मनोज ,आनंद भोय , विजेश्वरी सिंह , बंक्तेश्वर सिंह , मोनिका,नलिना पातर , प्रभा,पूजा सिंह , पुनिता प्रधान ,रीता सिंह , अंत्रिका यादव , अंजनी सिंह , घनश्याम भोय, मनिषा सिंह, भाग्यवती सिंह, सीता पैंकरा, गायत्री भोय, रीता गुप्ता, गणेश प्रधान, सबिना एक्का सहित स्टाफ से हलधर भोय ,आनन्दरी , अजीत भोय , जय नन्दन उपस्थित रहे।
Comments